एक मुश्त समाधान योजना के तहत मेगा कैम्प का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में कल

in #kachhauna2 years ago

images.jpegउच्चाधिकारियों के समक्ष होगा विद्युत बिल सम्बन्धित समस्याओं का समाधान

कछौना(हरदोई): विद्युत विभाग की एक मुश्त समाधान योजना का लाभ उपभोक्ताओं को अधिक से अधिक मिल सके, इसके लिए विभाग कोई कसर नहीं छोड़ रहा है, क्षेत्र में जगह-जगह विद्युत कैम्प लगाकर बकायेदारों से विद्युत बिल की वसूली की जा रही है, साथ ही साथ उपभोक्ताओं की बिल सम्बंधित समस्याओं का समाधान भी किया जा रहा है।

इसी क्रम में कल सोमवार को नगर पंचायत कार्यालय में विभाग की तरफ से मेगा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें LMV-1, LMV-2, LMV-5 के 5 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं को बकाया बिल एक मुश्त जमा करने पर ब्याज की छूट मिलेगी। इसके अलावा उपभोक्ताओं की विद्युत बिल संबंधित समस्याओं का समाधान विभाग के उच्चाधिकारियों के समक्ष किया जायेगा।

इस मेगा कैम्प में कछौना विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता राजेश गौतम, टीजी2 बी.एल.गौतम, एसडीओ(अतिरिक्त चार्ज) आशीष मिश्रा, अधिशाषी अभियंता कनौजिया के अलावा अन्य सभी कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।