जुमे की नमाज पर आज देश में हाई अलर्ट उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड में फोर्स की तैनाती।

in #junm2 years ago

आज जुमा है और इसे लेकर देशभर में हाईअलर्ट है। कई राज्यों में फोर्स की तैनाती बढ़ा दी गई है। बता दें कि पिछले दो सप्ताह से हिंसा फैल रही है। 3 और 10 जून को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हालात बेकाबू हो गए थे।इसी वजह इस बार जुमे को सतर्कता बरती जा रही है। पुलिस, PAC और RAF को अलर्ट पर रखा गया है। विशेष रूप से उत्तरप्रदेश, बिहार और झारखंड में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। यूपी में निगरानी के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जाएगा। बुधवार को इसके लिए प्रेजेंटेशन भी हो चुका है। बता दें कि पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में आपत्तिजनक बयान दिया था। इसे लेकर पिछले दो जुमे पर कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, मुरादाबाद से भड़की हिंसा दूसरे जिलों में फैल गई थी।

यूपी में हेलीकॉप्टर से निगरानी
बुधवार को हुए प्रेजेंटेशन के दौरान बताया गया था कि बेहतर पुलिसिंग, नए एक्सप्रेस-वे को कवर देने और जरूरत के समय आपदा प्रबंधन के लिए मल्टी यूज कॉमर्शियल हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा सकता है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने भी दंगा नियंत्रण, पुलिसिंग, पर्यटन, आपदा और मेडिकल सेवाओं में हेलिकॉप्टर को सुविधाजनक माना है।अलर्ट पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ
यूपी में भी विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शुक्रवार के लिए इस बार विभिन्न जिलों में पीएसी की 130 और आरएएफ की 10 कंपनियां लगाई गई हैं। जिन जिलों में विरोध प्रदर्शन की आशंका है, वहां अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जोन और रेंज स्तर पर पीएसी व पुलिस बल भी उपलब्ध रहेगा।

यूपी के इन जिलों में हाई अलर्ट
लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, प्रयागराज और मुरादाबाद में हाई अलर्ट है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, बदायूं, संभल, बरेली, मुरादाबाद और अलीगढ़ में खास निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही संवेदनशील स्थानों की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी। अब तक नौ जिलों से 357 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, अंबेडकरनगर में 41, मुरादाबाद में 40, फिरोजाबाद में 20, लखीमपुर में 8, अलीगढ़ में 6 और जालौन में 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।IMG_20220617_091112.jpg

Sort:  

Ok