आरटीओ महिला अधिकारी के गार्ड के साथ मारपीट

in #jodhpur2 years ago

आरटीओ महिला अधिकारी के गार्ड के साथ मारपीटScreenshot_2022-06-15-14-14-50-53_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpg
ट्रक का बनाया चालान, चालक चला गया, साथ वालों ने की मारपीट, फुटेज से कर रहे पहचान
जोधपुर। शहर के निकटवर्ती बोरानाडा पुलिस थाना क्षेत्र में आसाराम आश्रम रोड पर आरटीओ की महिला अफसर के गार्ड के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। आरटीओ की तरफ से एक ट्रक का चालान बनाया गया था। ट्रक का चालक को निकल गया मगर साथ वालों ने गार्ड से मारपीट कर डाली। बाद में फरार हो गए। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। दो तीन लोग इसमें शामिल है।
थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि आरटीओ अधिकारी अंजू बोहरा एवं उनकी टीम द्वारा आसाराम आश्रम रोड डालीबाई मंदिर चौराहा के समीप वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। तब एक ट्रक को रू करवा कर ऑनलाइन चालान बनाया गया। चालान बनाने के बाद ट्रक का चालक को वहां से निकल गया। मगर उसके साथ वालें अन्य लोगों ने आरटीओ अधिकारी बोहरा के गार्ड से बदतमीजी के साथ मारपीट की और राजकार्य में बाधा डाली। थानाधिकारी किशनलाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखे गए है जिसमें दो तीन लोग गार्ड से मारपीट करते नजर आए है। मगर उनकी पहचान नहीं हो पाई है। पहचान के साथ अब इनकी तलाश की जा रही है। आरटीओ अधिकारी अंजू बोहरा की तरफ से थाने में राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। जांच एसआई धर्माराम की तरफ से की जा रही है।

Screenshot_2022-06-15-14-14-51-38_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpgScreenshot_2022-06-15-14-14-59-66_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a4.jpg

Sort:  

Thanks

🙏🙏

Hukm

Thanks

Thanks sir

हमारी खबरों को भी लाइक करे कमेंट करे

Thanks

हमारी खबरों को भी लाइक करे कमेंट करे

ओके

जोरदार खबर

शर्मनाक

Rto की कही जगह से शिकायत मिलती रहती है यह लोग गाड़ी वालो से हफ्ता वसूली करते है इस लिए दुखी होकर ऐसा कदम उठाया पर गलत किया सरकारी आदमी के साथ मारपीट करना गलत है यह तो अपनी नौकरी कर रहा था। अधिकारी के आदेश से

बहुत शर्म की बात है।

थैंक्स सर

Yes sir

Welcome

जल्द गिरफ्तारी की जा रही हैं।