कॉपरेटिव सोसायटी के नाम पर मुनाफे का झांसा देकर ठगी

in #jodhpur2 years ago

कॉपरेटिव सोसायटी के नाम पर मुनाफे का झांसा देकर ठगी
जोधपुर। निवेश के नाम पर बड़े मुनाफे का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुकी कई नामी क्रेडिट
कॉपरेटिव सोसाइटी खिलाफ केस दर्ज होना लगातार जारी है। एक और व्यक्ति ने अब आदर्श क्रेडिट कॉपरेटिव सोसायटी में निवेश और बड़े मुनाफ का झांसाScreenshot_2022-06-03-22-45-20-14_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg देकर नाम पर लाखों की ठगी का आरोप लगाया गया है। उदयमंदिर पुलिस ने इस बारे में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।
उदयमंदिर पुलिस ने बताया कि हाजन मां की गली मेड़ती गेट निवासी सराजुदीन पुत्र गुलाम मोहम्मद ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शरीफ पुत्र अब्दूल रहीम ने उसको आदर्श के्रडिट कॉपरेटिव सोसायटी में निवेश करने और बड़े मुनाफे का प्रलोभन दिया। उसकी एफडीआर पूरी होने के बावजूद रूपए नहीं दिए। पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।

Sort:  

Like कर दिया मित्र।