चोरी की बोलेरो से हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर

in #jodhpur2 years ago

Screenshot_2022-06-23-09-26-39-33_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgScreenshot_2022-06-01-08-49-37-95_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg

चोरी की बोलेरो से हिस्ट्रीशीटर ने पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर
अवैध पिस्टल , जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार, जोधपुर पाली का वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर, एक भागने में सफल
जोधपुर। कमिश्नरेट पुलिस ने संदिज्ध वाहनों की तलाशी और तस्करों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी रात को कर रखी है। ऐसे में लूणी पुलिस को मुखबिरी जानकारी मिली कि एक बोलेरो बिना नंबरी जोकि बालोतरा से चुराई गई है वह हलका क्षेत्र में सरेचा गांव मेें घूम रही है। इस पर हैडकांस्टेबल सुनील कुमार ने मय जाब्ते के नाकाबंदी की। आरोपी ने पुलिस की नाकाबंदी को ना सिर्फ तोड़ा बल्कि हैडकांस्टेबल पर गाड़ी को चढ़ाने का भी प्रयास किया। बाद में उसे पकड़ा गया। आरोपी पाली जिले के रोहिट थाने का हिस्ट्रीशीटर निकला। उसके पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। चोरी की इस बोलेरो को भी जब्त कर लिया। जोकि उसने बालोतरा से चुराना बताया।
लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि हैडकांस्टेबल सुनील कुमार को सूचना मिली कि बालोतरा से चुराई गए एक सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो लूणी के सरेचा गांव में घूम रही है। तब उन्होंने नाकाबंदी कर इस बोलेरो के चालक को रूकवाने का प्रयास किया। मगर उसने पुलिस पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया और गाड़ी को भगाकर कांकाणी की तरफ ले गया। बाद में सूचना पर अन्य जगहों पर नाकाबंदी करवाया गया। आरोपी गाड़ी को मोगड़ा होते हुए रोहिट की तरफ लेकर गया। जहां उसके साथ एक अन्य आरोपी रोहिट के ढूडली निवासी श्यामलाल पुत्र बाबूलाल उतर कर फरार हो गया। इस पर बोलेरो में सवार आरोपी फिर से गाड़ी को लेकर थाना क्षेत्र की तरफ आया तो उसे पकड़ा जा सका।
थानाधिकारी पारिक ने बताया कि आरोपी रोहिट थानान्तर्गत ढूडली निवासी सुनील पुत्र आसूराम डारा को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से तलाशी लिए जाने पर एक पिस्टल और जिंदा कारतूस मिला। उसने यह बोलेरो भी बालोतरा से चुराना बताया। उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिस पर जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया।
पंद्रह प्रकरण है दर्ज, रोहिट थाने का हिस्ट्रीशीटर :
थानाधिकारी पारिक ने बताया कि आरोपी सुनील डारा के खिलाफ पंद्रह प्रकरण दर्ज हो रखे है। जिसमें एनडीपीएस, आम्र्स एक्ट, चोरी के वाहन रखना, मारपीट, धोखाधड़ी के शामिल है। जोधपुर आयुक्तालय में बासनी, झंवर, बोरानाडा के अलावा उदयपुर के हिरण मगरी, चित्तोडग़ढ़ के कपासन, पाली जिले के रोहिट थानों यह प्रकरण दर्ज है। वह रोहिट थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
रोहिट में गैटमैन और बोरानाडा में फायरिंग में वांटेड:
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी सुनील डारा गत दिनों पाली जिले के रोहिट रेलवे फाटक पर एक गेटमैन पर फायरिंग कर फरार हुआ था। जोधपुर में भी बोरानाडा हलके में फायरिंग केस में वांछित है। उसे पकडऩे में पुलिस की टीम में शामिल एएसआई राणाराम, हैडकांस्टेबल सुनील कुमार, गणपत राम आदि शामिल रहे।

Sort:  

Bahot ache

आप की सभी खबर लाइक कर चुका हु