डॉ. रंगनाथन जयंती को पुस्तकालय दिवस के रूप में मनाया

in #jodhpur2 years ago

डॉ. रंगनाथन जयंती को पुस्तकालय दिवस के रूप में मनायाScreenshot_2022-06-04-22-57-16-73_40deb401b9ffe8e1df2f1cc5ba480b12.jpg
जोधपुर। पुस्तकालय परिषद द्वारा पिछले 30 वर्ष से प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ. एस.आर. रंगनाथन साहब का जयंती समारोह पुस्तकालय दिवस के रूप मनाया जाता रहा है। इस बार रंगनाथन साहब की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन कमला नेहरू नगर स्थित ऐश्वर्या कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, जोधपुर में किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. आर.एस. राठौर, अध्यक्ष पुस्तकालय परिषद द्वारा की गयी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस.डी. व्यास एवं विशेष अतिथि डॉ. राजपाल सिंह राजपुरोहित थे। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। इसके साथ ही पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ. एस.आर. रंगनाथन को पुष्पांजलि अर्पित की तथा सुरेन्द्र सिंह सोलंकी ने डॉ. रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालयाध्यक्ष का आज की जरूरत के हिसाब से बदलाव को अपनाने पर ज़ोर दिया।
मुख्य अतिथि एस.डी. व्यास ने पुस्तकालय विज्ञान मे हो रहे नवाचार के बारे में बताते हुए उनके द्वारा रंगनाथन के साथ बिताये हुए यादों को साझा किया एवं विशेष अतिथि डॉ. राजपुरोहित ने युवा पीढ़ी को पुस्तकालय के प्रति रुझान को प्रेरित किया। इनके अलावा सुरेन्द्र सिंह राठौड़, डॉ. बिन्दु टाक, वीपी सिंह, प्रेमप्रकाश पारीक, गोपाराम, हरीश सोनी, श्रीमती रक्षा चौधरी, वासुदेव, अनील, कमल किशोर, रतनसिंह सोलंकी आदि ने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर शिवदान सिंह राजपूत ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने धन्यवाद दिया।

Sort:  

मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया है आप भी लाइक फॉलो करके सहयोग प्रदान करें🙏🙏🙏

बहुत-बहुत धन्यवाद आपने खबर को लाइक किया इसी तरह हम सभी को एक दूसरे की खबरों को लाइक कमेंट शेयर करना चाहिए