टीटीई ने परिजनों से बिछड़े बच्चों को किया RPF एवं परिजनों को सुपुर्द ....

in #jodhpur2 years ago

टीटीई ने परिजनों से बिछड़े बच्चों को किया RPF एवं परिजनों को सुपुर्द ....
IMG-20220528-WA0035.jpg
टिकट चेकिंग स्टाफ के द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य

जोधपुर गाडी संख्या 14661 बाड़मेर- जम्मू तवी एक्सप्रेस से एक परिवार घूमने जाने के लिए निकला तथा परिवार को जोधपुर राईका बाग रेलवे स्टेशन से गाड़ी पकड़नी थी।यह परिवार गाड़ी आने पर अपना सामान व बच्चों को तो गाड़ी में बैठा दिया तभी गाड़ी चल पड़ी और स्वयं पीछे रह गए।उसके बाद इन्होंने स्टेशन मास्टर की मदद से गाडी संख्या 14661 बाड़मेर- जम्मू तवी एक्सप्रेस मे तैनात जोधपुर मंडल के TTI सेणा राम इणकिया को सूचना दी।गौरतलब है कि जोधपुर राईका बाग रेलवे स्टेशन गाड़ी निकलने के बाद पीछे से सूचना मिली की कोच SE-1 मे रायकाबाग़ जंक्शन से 1 लड़की जिसकी उम्र करीब 13-14 वर्ष और 2 लड़के जिनकी उम्र करीब 8 वर्ष और 5 वर्ष थी।जो राईका बाग स्टेशन से ट्रेन में चढ़ गए।जबकि उनके माता पीछे रह गए है।जिसके बाद सेणाराम ने उक्त कॉच में पत्ता लगाया तब बच्चे मिल गए।तुरंत सेणाराम ने परिजनों को सूचित किया और उन्हें आष्वस्त किया कि उनके बच्चे सुरक्षित है तथा बच्चों को मेड़ता रोड़ जंक्शन आरपीएफ को सुपुर्द कर दिया जाएगा।वही आप पीछे वाली गाड़ी मे मेड़ता रोड आ जाइये बच्चों को मेड़ता रोड मे RPF को सुरक्षित सुपुर्द कर देंगे।उसके बाद सेणाराम ने वाणिज्य नियंत्रक जोधपुर की सहायता से मेड़ता रोड मे RPF को गाड़ी अटेंड करने की सूचना दी।गाड़ी के मेड़ता रोड पहुंचने पर सेणाराम इणकिया TTI JU ने RPF कांस्टेबल छगनलाल को मीमो देकर सुपुर्द किया गया।इसके बाद पीछे से आई गाड़ी जोधपुर- इंदौर सुपरफास्ट गाड़ी से आये परिजनों को बच्चे सुपुर्द कर दिया गया।बच्चों से मिलकर परिजनों ने राहत की सांस ली तथा सेणाराम इणकिया TTI JU की प्रसंशा करते हुए भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया।