तापी बावड़ी जलाशय के पुनरूद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ आज

in #jodhpur2 years ago

तापी बावड़ी जलाशय के पुनरूद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ आजScreenshot_20220603-221202_Chrome.jpg
केन्द्रीय जल मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत करेंगे शुभारंभ
जोधपुर, 03 जून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर जोधपुर के भीतरी शहर में अमृत सरोवर ख्याति प्राप्त तापी बावड़ी जलाशय के पुनरुद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को जोधपुर सांसद केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत करेंगे।
केन्द्र सरकार द्वारा देशभर में जलाशयों, एनिकट का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही पुरातन काल के जलाशयों, बावड़ियों का पुरूद्धार किया जा रहा है। इसी क्रम में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत के प्रयासों से जोधपुर के भीतरी शहर में स्थित ख्याति प्राप्त जलाशय तापी बावड़ी का पुनरूद्धार किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक देवेन्द्र सालेचा ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी के सानिध्य में नथावतों का चौक स्थित तापी बावड़ी के पुनरूद्धार कार्यक्रम का शुभारंभ 04 जून 2022 शनिवार को सुबह 9 बजे भीमजी का मोहल्ला, खाण्डा फलसा में समारोह पूर्वक किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत होंगे। अध्यक्षता विश्वराज समूह लखानी परिवार के समाजसेवी अरूण लखानी करेंगे। राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत सूरसगार विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, जोधपुर दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, उत्तर निगम की महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा, उत्तर के नेता प्रतिपक्ष लक्ष्मीनारायण सोलंकी श्रीमती मधुमती बोड़ा, सुरेश जोशी, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र छंगाणी, एबीएमएम फाउंडेशन के संदीप काबरा, रूपायन संस्थान के कुलदीप कोठारी, वास्तुकार अनुमृदुल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। विश्वराज समूह लखानी परिवार और एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन मुम्बई के सहयोग से तापी बावड़ी का पुनरूद्धार किया जा रहा है।