अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जाना योग का महत्व - सचिव सांदू

in #jodhpur2 years ago

जोधपुर, अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर, सचिव सुरेंद्र सिंह सांदू द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम योगा फॉर ह्यूमैनिटी (मानवता के लिए योगा) पर आयुष मंत्रालय द्वारा जारी सामान्य योग प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जिला एवं सैशन न्यायालय परिसर, जोधपुर महानगर में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण द्वारा भाग लिया गया।
WhatsApp Image 2022-06-21 at 12.53.36 PM.jpeg
योग शिविर में माननीय प्रधानमंत्री महोदय नरेंद्र मोदी जी के उदबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक मनीष ज्ञानचंद गोयल द्वारा जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अधिवक्तागण को योग करवाया गया एवं उन्हें बताया कि योग मानव के मन एवं मस्तिष्क को शांत एवं स्थिर करता है तथा योग कई प्रकार के रोगों से हमारी रक्षा करता है।
WhatsApp Image 2022-06-21 at 12.29.24 PM.jpeg
इस अवसर पर प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित व पैरालीगल वॉलिन्टियर मीना पुरोहित द्वारा सम्राट अशोक उद्यान, जोधपुर में योग शिविर का आयोजन किया गया तथा योग के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।WhatsApp Image 2022-06-21 at 12.29.25 PM.jpeg