‘‘बालश्रम उन्मूलन और हमारी भूमिका’’ पर सेमिनार आयोजित हुआ

in #jodhpur2 years ago

जोधपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर, बाल कल्याण समिति, मरूधरा इण्डस्ट्रिज एसोसिएशन, जोधपुर और जय भीम विकास शिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में बालश्रम उन्मूलन और हमारी भूमिका पर सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का मुख्य उद्देश्य बालश्रम, बाल तस्करी, बाल शोषण, बाल यौन उत्पीड़न के प्रति आमजन को जागरूक करना है।
WhatsApp Image 2022-06-18 at 6.42.40 PM.jpeg
आयोजित सेमिनार में श्रीमान् सुरेंद्र सिंह सांदू, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर ने समस्त सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विभागों एवं संगठनों के सामूहिक प्रयास से ही बालश्रम का उन्मूलन संभव है।

बालश्रम निषेध अधिनियम एवं पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के बारे में जानकारी प्रदान की
WhatsApp Image 2022-06-18 at 6.42.39 PM.jpeg
सचिव सांदू ने बालश्रम पर रोक लगाने के लिए बने कानून बालश्रम निषेध अधिनियम एवं पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के बारे में जानकारी प्रदान की एवं इस प्राधिकरण द्वारा बालश्रम पर दी सहायता बारे में बताया।

आयोजित सेमिनार में ये रहे उपस्थित

आयोजित सेमिनार में धनपत गुर्जर , अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, जोधपुर, तुलसीदास, प्रभारी, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन्स फाउंडेशन, निलेश माहेश्वरी , सचिव, मरूघरा इण्डस्ट्रिज एसोसिएशन, जोधपुर, हुक्माराम पुलिना प्रभारी, बाल तस्करी इकाई, जोधपुर, क्षमा पुरोहित, पैनल अधिवक्ता, दीनदयाल , पैनल अधिवक्ता, रामचन्द्र, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

बाल बसेरा चाइल्ड केयर का किया निरीक्षण

संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के अध्यक्ष एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर श्री सुरेंद्र सिंह सांदू, द्वारा बचपन चिल्ड्रन केयर होम एवं बाल चाईल्ड केयर होम का निरीक्षण भी किया गया।