सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का लिया संकल्प

in #jodhpur2 years ago

प्रदेश में 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। आमजन में इसकी जागरूकता को लेकर नगर निगम उत्तर की ओर से निगम सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
WhatsApp Image 2022-06-21 at 3.44.28 PM.jpeg
नगर निगम उत्तर आयुक्त राजेन्द्र कविया की अध्यक्षता में हुई इस कार्यशाला में प्रतिबंधित प्लास्टिक आइटम्स की जानकारी दी गई साथ ही प्रतिबंधित आइटम्स के विकल्पों पर पर्सेंटेशन दिया गया । कार्यशाला में उपस्थित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं एवं जागरूक नागरिकों ने पर्यावरण संरक्षण में अपनी भागीदारी निभाने का आश्वासन देते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। कार्यशाला में एक्सईन संजय पुरोहित, स्वच्छ्ता ब्रांड एम्बेसडर सुमित माहेश्वरी , जाग्रति सोलंकी, एईएन सचिन मौर्य, एईएन अंकित पुरोहित, प्रशांत पंडित, सिंगल यूज प्लास्टिक कार्यवाही प्रभारी अनिल सियोटा, जन सुविधा सुलभ कॉम्प्लेक्स प्रभारी रविन्द्र ओझा ,सर्वजन पर्यावरण हिताय संस्थान के विष्णु सरगरा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।