कंचन कल्याण संस्थान के सात दिवसीय इंटर्नशिप कार्यक्रम 2.0 का हुआ पोस्टर विमोचन।

in #jodhpur2 years ago

IMG-20220729-WA0017.jpgजोधपुर।। कंचन कल्याण संस्थान द्वारा सात दिवसीय इंटर्नशिप प्रोग्राम 2.0 का पोस्टर विमोचन राज राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह जी व महासचिव दर्शन राम चौधरी द्वारा हाई कोर्ट पुराना परिसर में किया गया इस सात दिवसीय इंटर्नशिप का उद्देश्य है कि विद्यार्थियो को समाज के प्रति जागरूक व समाज में चल रही विभन्न समस्याओं को जानने के साथ साथ उनका निवारण कैसे किया जा सकता है और हम समाज के लिए क्या कर सकते है बताना है।आयोजन मंडल के सदस्य महीप सिंह,मुस्कान वर्मा ,वैभव जीत सिंह,राहुल दबे, ने बताया कि संस्था द्वारा यह इंटर्नशिप प्रोग्राम को सभी विषय या फील्ड के विधार्थी , सोधार्थी कर सकते है विद्यार्थियो को सामाजिक-कानूनी क्षेत्र में मिशन और काम से अवगत होने के लिए अवसर प्रदान करता है और इंटर्नशिप कार्यक्रम व्यक्तियों को नए दृष्टिकोण, नवीन विचार और नवीनतम शोध अनुभव लाने और कई क्षेत्रों में काम करते हुए अपने सामाजिक कानूनी कौशल में सुधार करने की अवसर भी प्रदान करता है इस मौके पर उपस्थित राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नाथू सिंह ने बताया कि निश्चित ही यह इंटर्नशिप कार्यक्रम विद्यार्थियो के लिए नए अवसर प्रदान करता है कंचन कल्याण संस्थान का यह कदम सराहनीय है। विद्यार्थियो को इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का हिस्सा बन लाभ उठाना चाहिए। यह उनकी प्रतिभा, कार्यक्षमता,और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने की समझ को विकसित करने में मदद करेगी। महासचिव दर्शन राम चौधरी ने बताया कि संस्था द्वारा समझ के लिए कई अच्छे अच्छे कार्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है सराहनीय है विद्यार्थियो को सामाजिक ज्ञान की आवश्यकता के साथ साथ समाज में बड़े बदलाव लाने के लिए यह पहला जरूरी कदम है कि हम उस बारे में भली भांति जाने। इस मौके पर ,अधिवक्ता अजय प्रजापत,अधिवक्ता अंकुर,अधिवक्ता हिमानी,मुस्कान,अंकिता, महिप सिंह,राहुल दबे आदि अधिवक्ता सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे