जोधपुर में लगातार हो रही है बारिश

in #jodhpur2 years ago

IMG-20220726-WA0138.jpg सूर्यनगरी के नाम से विख्यात जोधपुर शहर के आसपास कल शाम सोमवार से शुरू हुई झमाझम बरसात मंगलवार सुबह 8 बजे समाचार लिखे जाने तक जोरदार बारिश हो रही है। शहर का हर कोना पानी पानी हो गया। शहर की जर्जर हो चुकी बिल्डिंगों के ढह जाने की संभावनाएं और बढ़ गई हैं। अधूरी सफाई व जाम हुए बड़े बड़े नाले नगर निगम जोधपुर में राजनीत व भ्रष्टाचार की पोल खोल रहे हैं।
एक बारिश ने पूरे शहर के ड्रेनेज सिस्टम फेल होने से समस्याएं खड़ी कर दी हैं ।
शहर के सभी जलाशय पूरी तरह भरे होने की सूचनाएं मिल रहीं है।*
निचले इलाकों में सड़कों पर पानी भरा होने से वाहन रेंग रेंग कर चलते हुए दिखाई दिए। और वाहनों की लम्बी लम्बी कतारें नजर आ रही है।
पूरे जोधपुर शहर के माता का थान, मंडोर, बनाड़, कुड़ी भगतासनी, एम्स हॉस्पिटल, बासनी इंडस्ट्रियल की गलियों की सड़कों पर कचरों के ढ़ेर लगे हैं। व अतिक्रमणों की बाढ़ आने से औद्योगिक एरिया के सभी नाले जाम पड़े हैं। व स्ट्रीट लाइट्स कई महीनों से बंद होने से फैक्ट्री मालिकों, कोरियर संचालकों व वहां कार्यरत स्टॉफ को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में एक बार फिर प्राकृतिक आपातकाल की स्थिति उत्तपन्न नज़र आ रही है।

Sort:  

बरसात