सांगरिया में पानी को लेकर महिलाओं ने किया चक्का जाम

in #jodhpur2 years ago

Screenshot_2022-06-04-14-14-04-46_7352322957d4404136654ef4adb64504.jpg विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत सांगरिया में पिछले एक माह से पानी नहीं आने को लेकर महिलाओं ने रात को सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया , वहीं सुबह से ही महिलाओं ने चारों तरफ से आने जाने वाले रास्ते को जाम कर दिया , घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
लूणी विधानसभा क्षेत्र में इन दिनों पानी के लिए हाहाकार मची हुई है , वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी में पानी के लिए लोगों को दर-दर भटकना पड़ रहा है , जी हम आपको बता रहे हैं कि जोधपुर से मात्र 10 किलोमीटर दूर है सांगरिया क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी की भारी किल्लत है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों ने जलदाय विभाग को पहले भी अवगत करा दिया गया था , लेकिन उनके समस्या का समाधान नहीं किया गया था , वहीं लेकिन सैकड़ों की तादाद में महिलाओं ने सालावास जाने वाली मुख्य सड़क को रोककर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया , वही सांगरिया क्षेत्र में 2 दर्जन से अधिक कॉलोनियों में पानी नहीं आने को लेकर समस्त कॉलोनी वासियों ने मिलकर रास्ता रोककर चक्का जाम कर दिया , चक्का जाम के दौरान कई किलोमीटर तक वाहनों की दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारें लग गई साथ ही कई घंटे तक लोगों को तेज धूप में खड़ा रहना पड़ा , प्रदर्शन कर रहे हैं महिलाओं का कहना है कि हमको पानी दो पानी दो एक ही नारा लगाते हुए प्रदर्शन करती रही , घटना की जानकारी मिलते ही एसीपी चक्रवर्ती सिंह , बासनी थाना अधिकारी पाना चौधरी , प्रताप नगर थाना अधिकारी मुक्ता पारीक , कुड़ी महिला पुलिस थाना अधिकारी किरण गोदारा सहित पुलिस के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुंचे , पुलिस ने क्षेत्रवासियों से समझाइस भी की गई लेकिन कई घंटे तक प्रदर्शन करते रहे , वहीं पुलिस ने जलदाय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जल्द ही समस्या का समाधान करावे , मौके पर पहुंची जोधपुर दक्षिणा एसडीएम अपूर्व पोरवाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से पानी की भारी किल्लत है जल्द ही पानी की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा , साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकांश जहां अवैध कनेक्शन है उनको तुरंत हटा कर कार्रवाई करेंगे , जलदाय विभाग अधिकारी जगदीश चंद्र व्यास ने बताया कि इस भीषण गर्मी में क्लोजर के चलते पानी की कमी है वही दूसरी तरफ हम प्रयास कर रहे हैं कि हर क्षेत्र में पानी को छोड़ा जाए उन्होंने कहा कि जहां शिकायत मिली है कि अमित कनेक्शन नहीं हटा रहे हैं उनके खिलाफ तुरंत कार्यवाही करेंगे , वहीं क्षेत्रवासियों से समझाइश कर रास्ते को खुलवाया गया और पानी की सप्लाई सुचारु रुप से चालू कर दी गई है |

Sort:  

Water

Good job