पर्यावरण संरक्षण की अलख जगाने बहुआयामी प्रयासों में जुटा है प्रदूषण नियंत्रण मण्डल

in #jodhpur2 years ago

IMG-20220605-WA0203.jpgजोधपुर विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण चेतना सप्ताह के अन्तर्गत राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मण्डल जोधपुर की ओर से पर्यावरण के प्रति व्यापक लोक जागरुकता का संचार करने के लिए व्यापक स्तर पर जनचेतना गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
मण्डल की क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा ने बताया पर्यावरण संरक्षण व चेतना सप्ताह के अन्तर्गत प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से अब तक विभिन्न क्षेत्रों में लोक जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाकर पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन के प्रति दायित्वों के बारे में जन-जन को जागरुक करने के बहुआयामी प्रयास किए गए।
उन्होंने बताया कि इनमें जिला कलक्टर द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर पोस्टर विमोचन, उम्मेद उद्यान व नेहरू पार्क में जूट बैग एवं कटलरी सामग्री का वितरण, इंडिगो स्कूल चौपासनी तथा सांगरिया शासकीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता तथा ड्राइंग किट एवं जूट के बोरे वितरण आदि के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अशोक उद्यान में एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध और जूट बैग के वितरण के साथ ही कार्यालय क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक के जरिये जन जागरुकता का संचार किया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी शिल्पी शर्मा ने जानकारी दी कि आगामी 1 जुलाई से एकल उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध के मद्देनज़र जोधपुर के विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में जागरुकता के लिए ई रिक्शा का संचालन किया जा रहा है जो कि विभिन्न बस्तियों-कॉलोनियों में घूक-घूम कर संदेश एवं जागरुकता प्रसार का काम करेगा। इसका भी शुभारंभ विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया।
मण्डल द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक का परित्याग करने के बारे में आमजन को जागरुक करने के साथ ही इसके विकल्प के रूप में जूट के बैग्स निःशुल्क वितरित किए गए। इसके अलावा सेल्फि पोइंट स्थापित कर इस संकल्प का दिग्दर्शन कराया गया।

Sort:  

Gud job

सुपर