भीम द्वारा स्थापित शिवलिंग पर आज दूसरे सोमवार को लाखो श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया

in #jlabhishek2 years ago

गोण्डा।मुख्यालय से 35 किमी दूर खरगूपुर क्षेत्र में स्थित पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर स्थित शिवलिंग की स्थापना पांचों पांडवों में भीम द्वारा की गई थी, उसके बगल ही पचरन नाथ मंदिर के शिवलिंग की स्थापना अर्जुन ने की थी। इन शिवबीलिंगों पर आज सावन मास के दूसरे सोमवार पर जनपद व गैर जनपद के लाखों श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि यह पौराणिक मंदिर है,जहां जो भी मनौती की जाती है,वह पूरी होती है। श्रद्धालु नीलू गुप्ता, प्रेम गुप्ता ने बताया कि हम प्रतिवर्ष यहां आते हैं,और जो मनौती करते हैं वह पूरा होता है।मंदिर महंत जगदंबा प्रसाद तिवारी ने बताया कि पौराणिक बाबा पृथ्वीनाथ मंदिर का अलग ही महत्व है। इसकी स्थापना लगभग 6500 वर्ष पूर्व द्वापर युग में हुई थी। यहां जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, का विशेष महत्व है। सच्चे मन से भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से भक्तों की सारी मनोकामना पूरी होती है।Screenshot_2022-07-25-14-26-11-808_com.gallery.player.jpg

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆