उन्नत बकरी पालन पर प्रशिक्षण शिविर का हुआ ऑनलाइन आयोजन

in #jhunjhunu2 years ago

झुंझुनूं
1653314431942.jpgपशु विज्ञान केंद्र, झुंझुनूं द्वारा उन्नत बकरी पालन विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 31 पशुपालकों ने भाग लिया। केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने प्रजनन संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बकरियों का गर्भकाल 5 माह का, ताव का समय 24-48 घण्टे, ताव का मुख्य लक्षण पूंछ को हिलाना व मिमियाना तथा प्रजनन ऋतु से पहले अतिरिक्त बांटा देने की बात कही जिससे दो या अधिक बच्चे पैदा हो तथा प्रजनन सम्बन्धी व्याधियों के बारे में बताया। केंद्र के डॉ. विपिन चन्द्र ने पशुपालकों को बकरियों की विभिन्न नस्ले जैसे मारवाड़ी, सिरोही, जखराना, बीटल, जमुनापारी कि पहचान एवं विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताया तथा सर्दी एवं गर्मी के मौसम में बकरियों व छोटे मेमनों के आवास प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। केंद्र के डॉ. सूखवीर सिंह ने बकरियों में संतुलित आहार, टीकाकरण व कम नाशक दवाइयों तथा बकरियों की विभिन्न प्रकार की बीमारियां जैसे खुरपका मुंहपका, बकरी माता , पीपीआर, फिडकिया, गलघोटू आदि खतरनाक बीमारियों को विस्तार से बताया।