मुख्यमंत्री बाल गोपाल व निःशुल्क युनिफोर्म वितरण योजना का शुभारंभ

in #jhunjhunu2 years ago

IMG-20221129-WA0020.jpg
चिराना:-(विकास कुमावत):- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंगलवार को स्कूली बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना व निःशुल्क युनिफोर्म वितरण योजना आदि दो योजनाओं का शुभारंभ किया है इसी के तहत ग्राम पंचायत चिराना में पंचायत स्तर पर सम्पूर्ण पीईईओ क्षेत्र कि समस्त विधालयों में योजना का एक साथ शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच राजेन्द्र सिंह शेखावत रहे वहीं कार्यक्रम प्रधानाचार्या सुरभि गुप्ता कि अध्यक्षता में आयोजित हुआ। अतिथियों द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना का समस्त बच्चों को गर्म दुध पिलाकर शुभारंभ किया। पधारे हुए अतिथियों ने सम्बोधन में दुध कि गुणवत्ता व स्वास्थ्य में महत्वत्ता के बारे में बच्चों को बताया। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक सुवालाल कांटीवाल ने किया।इस दौरान महात्मा गांधी रा मां वि प्रधानाचार्या सरोज शर्मा,रा प्रा संस्कृत विद्यालय से सीताराम सैनी,वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय से संतोष कुमार शर्मा, रामावतार अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,सुरेश पटेल,शम्भु दयाल अग्रवाल,रामदेव जांगिड़,आदि सहित समस्त विधालय परिवार एवं विधार्थीगण उपस्थित रहे।

Sort:  

मुख्यमंत्री जी एवं सभी बच्चों को को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं

बहुत ही शानदार व सराहनीय योजनाएं हैं बच्चों के लिए।

सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में अनेक लाभकारी योजनाएं लागू कर रही है। सरकारी विद्यालयों को बढ़ावा देना चाहिए।