बिरमी के आंगनबाड़ी केन्द्र पर हुआ खिलौना बैंक का शुभारम्भ

in #jhunjhunu2 years ago

IMG-20220801-WA0025.jpg
झुंझुनूं खिलौना बैक अभियान के अन्तर्गत सोमवार को अलसीसर परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्र बिरमी पर खिलौना बैंक का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मलसीसर उपखण्ड अधिकारी साधुराम जाट तथा विशिष्ट अतिथि महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला , महिला एवं बाल विकास विभाग के उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह राठौड़ एवं पंचायत समिति सदस्य किरोड़ीमल पायल थे। अतिथियों द्वारा फीता काटकर खिलौना बैंक का शुभारम्भ किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी केन्द्र के बच्चों द्वारा केक भी काटा गया। समारोह के दौरान भामाशाह हरिसिंह पालावत ढ़ाणी चारण, अजय कुमार बिरमी, अन्जुदेवी दिलोई, रोहिताश माहिच पुनियां का बास, राजवीर बास पुनियां , रामकुमार बास भीमसरिया, सन्तकुमार सिहाग बिसनपुरा, मोहनलाल साई दौलतपुरा सतवीर खीदरसर, सरिता कुल्हरी हनुमानपुरा को खिलौना बैंक में सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अलसीसर अमिता गेट ने बताया कि खिलौना बैंक अभियान के अन्तर्गत भामाशाहों के सहयोग से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक की स्थापना की जा रही है। आमजन से खिलौना बैंक में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता रामनिवास जानू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सुरेश चन्द्र दैया, सेक्टर प्रभारी भारती ढ़ाका समेत सभी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनी उपस्थित रहीं।
IMG-20220801-WA0024.jpg

Sort:  

very nice work for children

very nice work for children

बच्चों के खेलों में भी विकास होना जुड़ा हुआ है

खिलौना से बच्चों का लगाव रहता है जिससे उनमें विकास को बढ़ावा मिलेगा