जिला स्तरीय कृषक सेमिनार संपन्न, अनेक जानकारियों से कराया अवगत

in #jhunjhunu2 years ago

IMG-20220730-WA0031.jpg
झुंझुनूं,उद्यान विभाग द्वारा बागवानी विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन के.वी.के. आबुसर में किया गया, जिसमें जिले के दुधवा, माधोगढ़, बजावा, दुड़ियाँ, भगेरा, सुलताना, घोड़ीवारा कलाँ, मनोहरपुर, जाखल, बलोदा, सरदारपुरा, लिखवा, मणकसास इन्दुपुरा पिपली, भापर, जयसिहवास कलाखरी, बाडेट, समसपुर इत्यादि के 100 (एक सौ) किसानों ने भाग लिया।
सेमीनार कृषि विज्ञान केन्द्र- आबुसर के मुख्य वैज्ञानिक, डा. दयानन्द की अध्यक्षता में किया गया।उद्यान विभाग के सहायक निदेशक शीशराम जाखड़ ने सेमीनार में उपस्थित कृषको का स्वागत करते हुऐ उद्यान विभाग द्वारा संचालित अनुदानित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। डा. रसीद खान के. वी. के. आबुसर ने शुष्क क्षेत्र में होने वाले फलोत्पादन व सब्जी उत्पादन की उन्नत तकनीकी की जानकारी दी।डा. राजेन्द्र नागर के.वी.के. आबुसर ने फल सब्जियों में कीट व व्याधि प्रबन्धन की जानकारी दी। पशु पालन विभाग के डा. अशोक ढाका ने पशुओं में होने वाले रोग व उनके रोकथाम की जानकारी दी। डा. अरविन्द फगेड़ियाँ ने जैविक खेती, संरक्षित खेती, जल संरक्षण नवीन बगीचा स्थापना की जानकारी दी तथा सेमिनार का संचालन किया। सेमीनार में कृषि अधिकारी उद्यान सविता, सहाः कृषि अधिकारी- खेतडी मुरारी जागिड, कृषि पर्यवेक्षक, उधान विजयसिंह, मील, राकेश पुनिया, राजेन्द्र महला राजेन्द्र बुडानियाँ व सन्तरा सहित जिले के विभिन्न गाँवो के 100 कृषक मौजूद रहे।

Sort:  

Good job

किसान हितों में ओर अधिक ध्यान देना चाहिए

Ok

किसानों को फसली लाभ मिलना चाहिए जिससे समृद्ध किसान देश में खुशहाली लायेगा

Good

very nice work by govt... well done

Ok

सरकार का बहुत सराहनीय कदम है