देवीपुरा के महंगाई राहत कैंप में पहुंचे विधायक डॉ. शर्मा, लाभार्थी किट बांटे

IMG-20230426-WA0057.jpg

चिराना(विकास कुमावत)कस्बे के निकटवर्ती देवीपुरा बणी के ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में 2 दिवसीय महंगाई राहत शिविर शुरु हुआ। शिविर में मुख्यमंत्री सलाहकार विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा भी पहुंचे। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि उम्मेद सिंह की ढाणी से मोहनवाड़ी सीमा तक सड़क का काम जून माह से शुरू हो जाएगा। धाभाईयों की ढाणी में ट्यूबवेल लगाई जाएगी। देवीपुरा स्कूल में नए कक्षा कक्षों का निर्माण होगा। इन महंगाई राहत शिविरों के माध्यम से आमजन को राहत पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। सीएम अशोक गहलोत के बचत-राहत-बढ़त के महत्वाकांक्षी बजट की घोषणाओं को धरातल पर उतारने का काम हो रहा है। इन शिविरों के माध्यम से समाज के प्रत्येक व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम हो रहा है। विकास कार्यों में लगातार नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत आमजन के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। इससे पहले शिविर में पहुंचने पर सरपंच रामकरण पूनियां की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने विधायक डाॅ. राजकुमार शर्मा का स्वागत किया। प्रधान दिनेश सुंडा ने बताया कि ग्रामीण इलाकों‌ में लग रहे शिविरों के अलावा पंचायत समिति में स्थाई शिविर लगातार जारी है। इस मौके उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, मुकुंदगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष मनीष चौधरी, एसीएम दमयंती कंवर, नायब तहसीलदार भागीरथमल, एक्सईएन हरिराम कालेर, बीडीओ राकेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य किशना राम वाल्मीकि, भागूराम गुर्जर, प्रधानाचार्य सुशील रामूका, पूर्व जिपस रामेश्वरलाल कल्याण, पूर्व बीडीओ बद्रीप्रसाद जांगिड़, शिक्षाविद् जोरावर सिंह, लक्ष्मण मणकस, विद्याधर जोया, ओम प्रकाश शर्मा, महावीर प्रसाद कसाणा, बीरबल तनेजा, मदन लाल पोषवाल, रामदेव सिराधना, रघुवीर सिंह, महिपाल पोसवाल, सुरेंद्र सैनी, एईएन प्रकाश चौधरी, एईएन गिरधारी लाल वर्मा, पटवारी राजेश सिराधना, सुनील मीणा, महिला एवं बाल विकास सुपरवाइजर शबीना खान, चंद्रप्रकाश शर्मा, बाबूलाल सैनी, ग्राम विकास अधिकारी ज्योति समेत काफी लोग मौजूद थे। शिविर में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने आमजन को लाभार्थी किट वितरित किए।

Sort:  

very nice work by government

सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना बहुत जरूरी है।

जनता को योजनाओं का लाभ राहत केम्प के माध्यम से अधिक से अधिक देना चाहिए