मिलावटी सामान को अलविदा कहें, शुद्धता भरा जीवन अपनाएं

in #jhunjhunu2 years ago

IMG_20220616_074829.jpg
शुद्धता हर चीज मे जरुरी है चाहे विश्वास हो,प्रेम हो या फिर कोई भी वस्तु जो उपयोगी हो फिर चाहे व खाने कि हो या अन्य उपयोग करने कि हो शुद्धता तो होनी ही चाहिए। आजकल बाजार में हर चीज मे मिलावट आने लगी है खासकर उन वस्तुओं में भी जो खाने योग्य है। मिलावट करने वाले बिना किसी के स्वास्थ्य कि परवाह किए बगैर मिलावट कर अपना मुनाफा देखते हैं।खाने वाले के स्वास्थ्य से ओर जीवन से खिलवाड़ करते हैं। मिलावटखोरों के खिलाफ सरकार भी ठोस कदम उठाने को तैयार है मगर जन सहयोग नही मिलने से सरकारी योजनाओं व कार्ययोजना पर पानी फिर जाता है।जनता को सरकार का सहयोग करना चाहिए जिससे मिलावट व अशुद्धता व नकली सामान को खत्म कर सके जो हमारे स्वास्थ्य एवं हमारे धन को हानी पहुंचाते हैं।
एक तो सामाना खरीदे वो रुपये गये फिर उनको खाकर बीमार होकर इलाज पर रुपये खर्च करें। मुनाफा कमाने वाले को तो कमाई हो गयी है ओर क्या फर्क पड़ता है। आजकल नकली प्रोडक्शन भी बाजारो मे हावी हो रहे हैं सस्ते दाम पर मिल जाते हैं हु-ब-हु ब्रांडेड व क्वालिटि प्रोडक्ट जैसे हि दिखते हैं ओर स्वाद भी वैसा हि मगर घटिया सामग्री का उपयोग कर बनाई जाती है।जनता दो रुपये सस्ता मिलने से नकली सामान खरीद लेती है। वैसे ही फल ,सब्जी,मिठाईया,पनीर,मावा,तेल,घी, खाद्य पदार्थ,मसाले,आदि में केमिकल डालकर इनको स्वाद बनाया जाता है ओर अधिक दिनो तक चलने व फ्रेश रखने के लिए भी केमिकल डालकर इनको बनाया जाता है। देशी खान पान कि कोई तुलना नही होती हैं।आजकल तरह तरह के चटपटे भोजन या फास्ट फूड के चक्कर मेलोग अपना स्वास्थ्य खराब कर रहे हैं। पहले सो साल का जीवन होता था मगर आजकल खानपान कि वजह से 60-70 वर्ष का औसत जीवन काल रह गया है । अनेकों बिमारियों ने जकड लिया है।कम उम्र मे भी आजकल अनेक बिमारीयां घेर लेती है। जनता को जागरूक होना चाहिए अपने शुद्ध भोजन कि ओर ध्यान देना चाहिए दो बार रुपये खर्च करने के बजाय एक बार हि अच्छी क्वालिटी के सामान खरीदने चाहिए जीससे रुपये भी बचे ओर स्वास्थ्य भी स्वस्थ रहे। पहला सुख निरोगी काया होता ।मिलावट को जड से खत्म करना होगा ।मिलावट करने वालो कि शिकायत करे ।ओर जन सहयोग से हि यह सम्भव होगा । अच्छा खाये ओर स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।IMG_20220616_074829.jpg

Sort:  

अपने जीवन में शुद्धता और मेहनत का प्रण लेने से हि ऐसा संभव हो सकता है।

मिलावटी के खिलाफ जंग में जन सहयोग करना होगा