बरसात के दिनों में प्रकृति व वातावरण को संरक्षण करने का सुनहरा अवसर है

in #jhunjhunu2 years ago

IMG_20220609_075134.jpg
बरसात का मौसम आने वाला है।लोगो को चल रही इस भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। बरसाती मौसम सबको बहुत प्रिय होता है।सभी प्रकार का आनंद मिलता है बरसात के मौसम में साथ अन्य मौसम का आनंद लिया जा सकता है जैसे ठंड का मौसम, प्राकृतिक सुन्दरता का नजारा,घुमने जाने का ,झरने ,गर्म खाने या फास्ट फूड आदि का आनंद एक मौसम में लिया जा सकता है।साथ हि हमे यह ध्यान रखना चाहिए कि प्राकृतिक नजारे देखने के लिए प्रकृति को भी सहेज कर रखना होगा ।बरसात के दिनों मे पेड़ पौधे लाएं अधिक से अधिक जो हमे दिन रात शुद्ध वायु व वातावरण प्रदान करते हैं।साथ हि हम जो फल, फूल आदि रोजाना घऱ मे उपयोग लेते हैं उनके फेंकना नही है उनके बीजों को सुखा कर सहज कर रख ले फिर कही बाहर जाएं तो सडक किनारे-किनारे, पब्लिक प्लेस,स्कुल,पार्क आदि मे बिखेकर चारो तरफ घेरा बना कर पानी के लिए जगह कर दे जिससे पानी उसमे जा सके एकत्रित हो सके। इससे ये होगा कि लगभग दो महीने के बरसात के दिनों में बहुत अच्छे से पानी मिल जाने से पेड पोधे को जीवन मिलने मे आसानी होगी । पेड़ पौधे हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होते हैं ये हमारे जीवन से सीधे जुडे हुए हैं।इनके बिना जीवन ही नही होगा । इसलिए हमे अपनी प्रकृति को सहेथ कर रखना होगा व धरती पर अभी सभी मौसम व ऋतुओं का बेलेंस बिगडा हुआ है। गर्मी मे गर्मी अधिक,सर्दी में सर्दी अधिक तो बताईए बरसात के दिनों मे बरसात अधिक क्यो नही हो सकती है। इसलिए हमे प्रयास करना होगा कि बरसात भी अधिक हो।
आपको बता दूं कि धरती पर पेयजल का स्तर तेजी से गिर रहा है।लेवल बहुत कम बचा है अगर अच्छी बरसात नहीं हुई तो अकाल पडना निश्चित तय होगा। अच्छी बरसात के लिए हमे वनसंरक्षक करना बहुत जरूरी है।साथ ही जल का भी संरक्षण कर जरूरत के हिसाब से उपयोग करना चाहिए।अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा जिससे बरसात के दिनों मे मच्छर व अन्य किटो से बिमारी ना पनपे।
स्वच्छ वातावरण के साथ स्वस्थ जीवन व प्राकृतिक वातावरण क़ भी हमे संरक्षण व बढ़ावा दिया जाना चाहिए।।

Sort:  

सभी प्रकृति के प्रति जागरूक होकर अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सरंक्षण मे भागीदारी निभाएं।

पर्यावरण संरक्षण करना चाहिए। वातावरण शुद्ध होगा तो जीवन स्वस्थ होगा