महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन

in #jhoontha2 years ago (edited)

महाराणा प्रताप चोक रायपुर से सुबह 9 बजे वाहन रैली कुंवर मानवजीत सिंह ने केसरिया झंडी दिखा कर शुरू कि
IMG-20220602-WA0027.jpg
दिव्यांग जगत - राजुदास वैष्णव

झुंठा - रायपुर
रायपुर से हरिपुर महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन
सबलपुरा युवा परिषद द्वारा स्वागत किया गया और दलपत सिंह के फर्म हाउस में आयोजत जयंती समारोह में सम्मलित हुए समारोह का मंच संचालन बलवीर सिंह हरिपुर ने किया वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सोजत जिला प्रमुख पहलाद सिंह सबलपुरा ने महाराणा प्रताप के जीवन संधर्ष पर प्रकाश डाला किस प्रकार महाराणा प्रताप मेवाड़ की स्वतंत्रता के लिए अंतिम समय तक लड़ाई लड़ते रहे महाराणा प्रताप का जीवन चरित्र को हमे अपने जीवन मे उतारना चाहिए हमे स्वाभिमानी बन कर जीना चाहिए..
क्षत्रिय शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान की 856वी जयंती भी मनाई रायपिथौरा के नाम से प्रसिद्ध 12वी सदी के इस महान सम्राट की जयंती पर सभी राजपूत समाज के भाई बहनों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर मानवजीत सिंह रायपुर ने कहा कि योद्धा किसी एक जाति के लिए नही बल्कि समस्त समाज के लिए लड़ते थे । भले ही पृथ्वीराज चौहान का जन्म राजपूत कुल में हुआ हो लेकिन उनका जीवन राष्ट्रधर्म के लिए समर्पित रहा । पृथ्वीराज चौहान पर जितना हक व अधिकार क्षत्रियों का है उतना ही अन्य 36 बिरादरी का भी है ।

भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण सिंह पृथ्वीराज चौहान के गौरवशाली इतिहास को विकृत किए ,
राजपूत सभा रायपुर के अध्यक्ष भीम सिंह उदावत ने बताया कि महाराणा प्रताप समिति हर साल इस प्रकार का आयोजन ओर वाहन रैली क