मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दबाव डालकर बदलवाया स्कूल में प्रार्थना

in #jharkhand2 years ago

गढ़वा( झारखंड)- झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने गढ़वा के कोरवाडीह में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा दबाव डालकर स्कूल की प्रार्थना बदलने के मामले को गंभीरता से लिया है। मंत्री ने मामले को संज्ञान लेते हुए गढ़वा के उपायुक्त को फोन कर इस मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया। उन्होंने उपायुक्त से कहा कि सरकारी स्कूलों में बाहरी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। स्कूल की प्रार्थना को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की जो गाइडलाइन है, उसका ही अनुपालन होना चाहिए।
05_07_2022-jagarnath_mahto_22864056.jpeg
बता दें कि बता दें कि मुस्लिम समुदाय द्वारा मध्य विद्यालय, कोरवाडीह के प्रधानाध्यापक योगेश राम पर दबाव देकर कहा गया कि स्थानीय स्तर पर मुस्लिम की आबादी 75 प्रतिशत है, इसलिए नियम भी उनके अनुरूप ही बनाने होंगे। स्कूल की प्रार्थना भी उनके हिसाब से होगी। स्कूल में दया कर दान विद्या का...प्रार्थना को बंद करवा कर तू ही राम है तू ही रहीम...प्रार्थना शुरू करने का दबाव डाला गया। मुस्लिम समुदाय ने प्रधानाध्यापक से यह भी कहा कि प्रार्थना के दौरान बच्चे हाथ जोड़कर खड़े नहीं होंगे। मुस्लिम समुदाय के दबाव में प्रधानाध्यापक ने स्कूल में इसे पर लागू भी कर दिया।