झारखंड और असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस

in #jharkhand2 years ago

n4151799461660992750436be41cb0218831a44d73796aef1d04333911a451613068ca9313a46006a79f20b.jpg

झारखंड और असम के पूर्व राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी का शनिवार को लखनऊ में निधन हो गया. वह हृदय रोग से पीड़ित थे और उनका इलाज किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था. कांग्रेस से जुड़े सैयद सिब्ते रजी उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में सात मार्च 1939 को जन्मे थे.

रायबरेली के हुसैनाबाद हायर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं करने के बाद शिया कालेज में पढ़ते हुए उन्होंने छात्र राजनीति की शुरूआत की. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से बी कॉम किया था. वे राज्य सभा के तीन बार सदस्य रहे. उन्हें जानने वाले लोग बताते हैं कि पढाई के साथ जेब खर्च निकालने के कई होटल में अकाउंट का काम भी देखते थे.

उन्होंने उत्तर प्रदेश कांग्रेस युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सहित पार्टी में कई संगठनात्मक पदों पर कार्य किया था. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने सैयद सिब्ते रजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.

Sort:  

https://wortheum.news/@kunalagrawal#
👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻👆🏻
Sir/Ma'am please follow me and like my news.🙏🏻🙏🏻