झारखंड में भाभी जी की ताजपोशी की तैयारी', बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर बोला हमला

in #jharkhand2 years ago

Jharkhand Politics: बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में भाभी जी की ताजपोशी की तैयारी है. परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्खा गरीब के लिए. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस दिल्ली- रांची क्यों दौड़ लगा रहा हैं. हमने बोला बरहेट, दुमका में उपचुनाव होगा तो हमें कांके भेज रहे थे. अब तो विधानसभा अध्यक्ष को कनाडा जाने से रोक दिया गया. इस्तीफा ही विकल्प है, इसलिए दे दीजिए.
रांची. झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. माइनिंग लीज मामले में सीएम हेमंत सोरेन की कुर्सी रहेगी या जाएगी, ये चुनाव आयोग के फैसले पर निर्भर है. इस मामले में चुनाव आयोग जल्द फैसला सुना सकता है. इसको देखते हुए सत्तापक्ष में मंथन का दौर जारी है. तमाम विकल्पों पर विचार किया जा रहा है. इन सबके बीच गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे लगातार हमालवर हैं.उन्होंने ट्वीट कर कहा कि झारखंड में भाभी जी की ताजपोशी की तैयारी है. परिवारवादी पार्टी का बेहतरीन नुस्खा गरीब के लिए. इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस दिल्ली- रांची क्यों दौड़ लगा रहा हैं. हमने बोला बरहेट, दुमका में उपचुनाव होगा तो हमें कांके भेज रहे थे. अब तो विधानसभा अध्यक्ष को कनाडा जाने से रोक दिया गया. इस्तीफा ही विकल्प है, इसलिए दे दीजिए.बता दें कि झारखंड में इस वक्त सियासी हलचल है. हेमंत सोरेन सरकार पर संकट के बादल को देखते हुए सत्ताधारी दल ने संभावित फैसले को लेकर भविष्य की रणनीति बनानी शुरू कर दी है. कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को रांची में जमे रहने को कहा है. वहीं जेएमएम और राजद के विधायक भी रांची पहुंचने लगे हैं. 20 अगस्त यानी शनिवार को मुख्यमंत्री आवास पर सत्ताधारी दल की बैठक बुलायी गई है. इस बैठक में जेएमएम, कांग्रेस और राजद के विधायक शामिल होंगे. इस दौरान भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा.
GODDA.jpg