गिरिडीह से रांची जा रही बस हजारीबाग में नदी में गिरी, 7 लोगों की मौत,

in #jharkhand2 years ago

n42364683216634263275972f53305ff5d51511bcc49def9e3c1a53112366613b4621ab05743d14cd75d454.jpg

यह दुर्घटना बस की पत्ती टूटने के कारण हुई है, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई. बस में 52 लोग सवार थे.गिरिडीह से रांची जा रही एक एसी बस हजारीबाग में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.

बस नेशनल हाईवे-100 पर शिवानी नदी में पलट गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 45 लोग घायल हुए हैं. वहीं, 2-3 लोग अभी बस में फंसे बताए गए हैं, जिनको रेस्क्यू किया जा रहा है. घायलों को बस और एंबुलेंस के जरिए हजारीबाग ले जाया गया है.

बताया जा रहा है कि बस में सवार सभी लोग सिख समुदाय के थे जो अरदास कीर्तन में शामिल होने रांची जा रहे थे. इसमें हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के राजू सिंह भी शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए. इसके बाद खबर मिलते ही लोकल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया.

बताया जा रहा है कि हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच ये हादसा हुआ. अब तक की जानकारी के मुताबिक, यह दुर्घटना बस की पत्ती टूटने के कारण हुई है, जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई और नदी में पलट गई. बस में 52 लोग सवार थे. घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है.

वहीं, बस में फंसे घायलों को गैस कटर की मदद से बस से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसे में घायल को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज हजारीबाग में भर्ती कराया गया है.

हजारीबाग बस दुर्घटना को लेकर प्रधानमंत्री ने दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने कहा कि हजारीबाग में हुए बस हादसे की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. पीएम ने कहा कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. साथ ही इस हादसे में घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.