हेमंत सोरेन के एमएलए प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की ईडी की रिमांड छह दिन बढ़ी

in #jharkhand2 years ago

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की रिमांड 6 और दिनों के लिए बढ़ा दी गई है.

ईडी ने उन्हें पिछले मंगलवार यानी 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था. समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले ईडी ने 8 जुलाई को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पंकज मिश्रा के 18 ठिकानों पर छापेमारी की थी. वो छापेमारी बरहैत, साहेबगंज और राजमहल के अलावा कई और जगहों पर टेंडर घोटाले के सिलसिले में हुई थी.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहैत विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं और पंकज मिश्रा इस सीट के लिए उनके प्रतिनिधि हैं.

राज्य के बड़हरवा टेंडर विवाद में मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में ईडी ने मामला दर्ज किया था. इस केस में अवैध खनन का भी संदेह
AmRc67RgYaWTxvDAy3kqV9SZbUwf9AmijTuGdK32MNjuvbGJ366zkaD7JApTj99wMQsPD4X1cZM9WU1hiAcGXZPut7BXz2noy6XRHpCPZewjd2mvBJn4hZdEY4iZQiwxvTwbS4Cv3yScK2PMj4n3AMdMgrHR5aDk.jpeg