झाँसी में भी हजारों लोगों ने की ईद की नमाज़ अदा

in #jhansi2 years ago

झाँसी में कोरोना के 2 साल बाद ईदगाह पर हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज़ अदा की। इस मौके पर शहर काजी मुफ़्ती साबिर काज़मी ने ईदगाह में नमाज अदा कराते हुए देश में अमन और चैन की दुआ मांगी, वही पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम रखें, बताते चलें कि रमजान के 30 रोजों के बाद आज ईद का त्यौहार मनाया जा रहा है। ईद की खासियत है कि इस पर्व में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज के बाद सभी को गले लगाकर ईद की बधाइयां देते हैं। कल से ही ईद की तैयारियों को लेकर बाजारों में रौनक देखने को मिल रही थी तो वहीं आज सारी तैयारियों के बाद ईद की नमाज अदा की गई। वही सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि प्रशासन द्वारा कल से ही ईद की तैयारियों में सभी को लगा दिया गया था और आज बड़े ही शांति पूर्वक ईद की नमाज अदा की गई, सभी शहर वासियों, प्रदेश वासियों, देशवासियों को मैं ईद बधाई देता हूं। वहीं इस मौके पर सीओ सिटी डॉ प्रदीप कुमार ने कहा कि सुरक्षा के पूरे शहर में पुख्ता इंतजाम किए गए थे और चप्पे-चप्पे पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध लोगों की जांच की जा रही थी, वहीं उन्होंने अपील करते कहा कि ईद की नमाज जैसे शांति पूर्वक अदा की गई वैसे ही सभी जब एक दूसरे से मिलने जाएं तो एक गाड़ी पर तीन सवारी न बैठे और तेज गाड़ी ना चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें और हंसी खुशी ईद का त्यौहार मनाए। रिपोर्ट - विवेक राजौरिया

बाइट --- शहर काज़ी मुफ़्ती साबिर काज़मी

बाइट --- राजेश कुमार ( सिटी मजिस्ट्रेट झाँसी )

बाइट -- डॉ प्रदीप कुमार ( सीओ सिटी झाँसी )