हिंदुस्तान को टीपू सुल्तान की शहादत पर नाज है। - कलाम कुरैशी

in #jhansi2 years ago

IMG-20220505-WA0071.jpg
झाँसी ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश सामाजिक संस्था द्वारा बाहर ओरछा गेट कुरैश नगर चौराहे पर श्रद्धांजलि खिराज अकीदत सभा मे हिंदुस्तान के पहले स्वतंत्रता सेनानी शेरे मैसूर हजरत टीपू सुल्तान की शहादत दिवस के मौके पर उन्हें सच्चे दिल से खिराज अकीदत वा श्रद्धांजलि पेश की व उनके नाम से अस्पताल में फल वितरण किए और गरीब मिस्कीन ओं को कपड़े वा गर्मी की राहत के लिए शरबत पिलाया टीपू सुल्तान की शहादत पर रोशनी डालते हुए संस्था के राष्ट्रीय महासचिव मोहम्मद कलाम कुरैशी ने कहा शेर ए हिंदुस्तान टीपू सुल्तान की शहादत पर हमें नाज है मात्र 48 साल की उम्र में दुश्मनों और अंग्रेजी हुकूमतं को ललकारा आज ही के दिन धोखे बाजो की गद्दारी के कारण अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे हम उनकी शहादत को सलाम करते हैं वरिष्ठ समाजसेवी सैयद सादिक अली ने कहा टीपू सुल्तान को देश नहीं दुनिया भी जानती है कि उस दौर में साइंस टेक्नोलॉजी ना होते हुए भी कई उन्होंने आधुनिक हथियार जैसे मिसाइल रॉकेट लॉन्चर बना लिया था और अंग्रेजों को बखूबी अपने हुनर से अंजाम देते थे उनके बलिदान को मेरा सलाम बुंदेलखंड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा मैं ऐसे योद्धा को प्रणाम करता हूं जिन्होंने देश की आन बान और शान के लिए अपने प्राणों की आहुति दी मैं उन्हें सच्चे दिल से श्रद्धांजलि देता हूं बबलू आजाद कुरैशी ने कहा कि ऑल इंडिया जमीअतुल कुरेश अब टीपू सुल्तान जैसे जांबाज सिपाही की तरह अपनी कौम के बच्चों को शिक्षित व टेक्नोलॉजी में आगे बढ़ाएगा चौधरी रईस कुरैशी ने कहा कि पखरे हिंदुस्तान शेर ए मैसूर हजरत टीपू सुल्तान हर एक अपने पर जान निछावर करते थे 4 मई 1799 उनके लिए एक बलिदान दिवस के रूप में घोषित हुई क्योंकि जिस पर भरोसा किया था वहीं अंग्रेजों के टुकड़ों पर बिक गए थे जिन की नस्ल आज तक उन पर उंगलियां उठा रही है हम उनकी शहादत को नहीं भुला पाएंगे हम उन्हें सच्चे दिल से सलाम करते हैं हीरा जे अकीदत सभा में एडवोकेट समीम खान साहिद खान मास्टर साहब सर समीर कुरैशी संजय जैन शरीफ खान जावेद अंसारी रशीद कुरैशी चौधरी आनीस इरफान कुरैशी सूफी आरिफ कुरैशी जाकिर कुरैशी राशिद कुरैशी प्रेमचंद कुशवाह युवराज प्रजापति शरीफ अहमद एडवोकेट बबलू भाई छोटू कुरैशी फारुख कुरैशी आबिद कुरैशी सलीम कुरैशी हुसैन कुरैशी आसिफ कुरैशी राजा हसन सोनू कुरैशी नूर मोहम्मद कुरैशी समीर कुरैशी शहजादे खान रहमान कुरैशी नवाब कुरैशी आहात कुरेशी अबरार कुरेशी फरीद कुरैशी खिराजे अकीदत सभा मे आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट - विवेक राजौरिया, 8299167985