कर्मयोगी दिलीप पांडेय को पण्डोखर सरकार ने दिये दर्शन।

in #jhansi2 years ago

IMG-20220516-WA0077.jpg
झाँसी। बुंदेलखंड में तमाम समाजसेवी, दानवीर हुए हैं।वर्तमान में बुंदेलखंड में एक ऐसी महान विभूति व कर्मवीर योद्धा है, जिन्होंने कोरोना काल में अपने तीन परिजनों को खो दिया। इसके बावजूद समाजसेवा से उनके क़दम नहीं डगमगाये। ऐसी महानविभूति कर्मयोगी उपाधि से विभूषित व ब्राह्मण समाज उत्थान सेवा संस्था के प्रदेश उपाध्यक्ष पं. दिलीप पांडेय को दतिया ज़िले में प्रदेश ही नहीं देश में अपनी भक्तिभाव और दिव्य दरबार की लिये विख्यात प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री पंडोखर सरकार जी का भव्य मंदिर और प्रांगण में गुरुदेव अनंत विभूषित गुरुशरण महाराज पंडोखर सरकार का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। श्री पंडोखर सरकार जाने का और प्रांगण में पूजा पाठ और महाराज जी से मिलने का और दर्शन करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
IMG-20220516-WA0079.jpg
महाराज जी ने अपनी इतनी व्यस्तता के बावजूद झाँसी आगमन एवं दिव्य महा दरबार आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की। झाँसी आने का न्योता स्वीकारा और दिव्य दरबार में देंगे भक्तों को दर्शन। पं. दिलीप पांडेय ने महाराज श्री के इस प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मिलने पर उनका हृदय से वंदन और अभिनंदन किया। पं. दिलीप पांडेय ने प्रार्थना की कि समस्त मानव व प्राणियों पर श्री पण्डोखर सरकार की कृपा बनी रहे।

IMG-20220516-WA0078.jpg

रिपोर्ट - विवेक राजौरिया, 8299167985