महायोजना 2031 ऐसी बने जिससे पर्यटन उद्योग एवं व्यापार को मिलेगा गति

in #jhansi2 years ago

झांसी आज उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वधान में प्रस्तावित झांसी महायोजना 2031 के अंतर्गत उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों ने झांसी के मंडलायुक्त श्री अजय शंकर पांडे एवं झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आलोक यादव को एक ज्ञापन दिया एवं अनुरोध किया कि झांसी महायोजना 2031 को इस तरह से बनाए जाएं जिससे कि पर्यटन, उद्योग,व्यापार को गति मिल सके
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि स्मार्ट सिटी के साथ-साथ उद्योग और व्यापार को स्मार्ट करने के लिए नगर में स्ट्रीट जोन का दायरा बढ़ाया जाए, मेगा फूड पार्क, व्यवसायिक एवं औद्योगिक जोन, आईटी पार्क, वेयरहाउसिंग हब एवं महानगरों की तर्ज पर पृथक रूप से स्पीड बाजार विकसित किए जाएं, साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के लिए अलग से स्थान विकसित किया जाए, आबादी से दूर अलग से क्रेशर जोन को भी विकसित किया जाए
इस संदर्भ में झांसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से विस्तार से वार्ता हुई विभिन्न मुद्दों पर उन्होंने अपनी सहमति व्यक्त करते हुए महायोजना 31 में समावेश का आश्वासन दिया
इस अवसर पर संरक्षक प्रोफेसर एस आर गुप्ता, महानगर अध्यक्ष पंकज शुक्ला, कैट के महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, युवा के अध्यक्ष चौधरी साहिल, कृष्णा राय, मयंक परमारथी, सरदार कृपाल सिंह, शैलेंद्र राय, रिंकू राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

IMG-20220705-WA0136.jpg