रानी झांसी की जयंती पर शौर्य यात्रा निकालकर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

in #jhansi2 years ago

झांसी :भेल पटेल सेवा संस्थान द्वारा झांसी रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई की जयंती पर पटेल पार्क से शौर्य यात्रा निकाल कर फब्बारे चौराहे पर रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन सी पॉली (महाप्रबंधक मानव संसाधन) राजीव अग्रवाल जी (महाप्रबंधक भेल) विशिष्ट अतिथि केके चौहान (वरि. उपमहाप्रबंधक मा. सं.) उपेंद्र सिंह (सतर्कता विभाग प्रमुख) विकास भट्ट (स्टेट ऑफिसर) कल्याण अधिकारी आफताब आलम का स्वागत संस्थान के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।
कार्यक्रम मैं अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बताया की वीरांगना लक्ष्मीबाई का जन्म 19 नवंबर 1828 को बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में हुआ था उनका बचपन का नाम मणिकर्णिका था लेकिन प्यार से लोग उन्हें मनु कहते थे उनकी माता का नाम भागीरथी व पिता का नाम मोरोपंत तांवे था मनु बचपन से ही मल्लविद्या घुड़सवारी एवं शस्त्र विद्या का अत्यधिक शौक था इनका विवाह 1842 में झांसी के राजा गंगाधर राव नेवालकर से हुआ एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो कुछ ही समय बाद उनका निधन हो गया एवं 1853 मे महाराजा गंगाधर राव का निधन हो गया ।इन्होंने दामोदर राव को दत्तक पुत्र लेकर राजकाज को संभाला और 1857 की गदर एतिहासिक घटना कीअगुवाई की।स्वतंत्रता की लड़ाई 17 जून 1858 को अंग्रेजों से लड़ते हुए ग्वालियर में वीरगति को प्राप्त हुई।
दीपोत्सव कार्यक्रम में दीप जलाकर दीपांजलि देते हुए भेल की यूनियन इंटक,एटक, एचएमएस,सीआईटीयू, बीएमएस भेल कर्मचारी यूनियन,भेल मेहनतकश यूनियन,भेल वर्कर्स ट्रेड यूनियन सहित सुपरवाइजर एसोसिएशन,एजुकेटिव एसोसिएशन,एससी/एसटी एसोसिएशन सहित पटेल सेवा संस्थान एवं भेल क्षेत्र के सम्मानित साथियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कृष्णा सिंह विकास गुप्ता शगीर अहमद चंद्रशेखर यादव इमरत कुशवाहा सहित संस्थान के वरिष्ठ श्री डॉक्टर के एन सचान वीरेंद्र कुमार श्री राम सिंह अनिलेश सचान विजय वर्मा संतन शरण देवेंद्र सिंह ओ पी निरंजन उमाशंकर वर्मा अवध बिहारी सिंह कमलेश निरंजन श्रवण कुमार पटेल योगेंद्र निरंजन संतोष निरंजन अनिल पटेल अवधेश निरंजन संतोष पटेल देवेंद्र निरंजन डॉ नागेंद्र सिंह शैलेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन संस्थान के महामंत्री पटेल कुंवर वीरेंद्र निरंजन ने किया एवं आभार अध्यक्ष बेनी प्रसाद वर्मा ने व्यक्त किया।IMG-20221120-WA0187.jpg