शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल आवश्यक डॉ संदीप सरावगी

in #jhansi2 years ago (edited)

झांसी:आज खेले गये पहले सेमीफाइनल मुकाबले में डीसीए मुरादाबाद के सी.ए. कानपुर के मध्य खेला गया जिसके मुख्य अतिथि रहे वरिष्ठ समाजसेवी संदीप सरावगी। सर्वप्रथम आज खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मैच शुरू होने से पहले वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. संदीप सरावगी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया। डॉ. संदीप सरावगी ने स्व. मदन मोहन मिश्रा जी नमन करते हुए चित्र पर पुष्प अर्पित किये डॉ. संदीप सरावगी ने अपने उद्धबोधन में कहा कि खेल एक शारीरिक क्रिया है, जिसके खेलने के तरीकों के अनुसार उसके अलग-अलग नाम होते हैं। खेल लगभग सभी बच्चों द्वारा पसंद किए जाते हैं, चाहे वे लड़की हो या लड़का। आमतौर पर, लोगों द्वारा खेलों के लाभ और महत्व के विषय में कई सारे तर्क दिए जाते हैं। और हाँ, हरेक प्रकार का खेल शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ है। यह एक व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करता है। नियमित रुप से खेल खेलना हमारे मानसिक कौशल के विकास में काफी सहायक होता है। यह एक व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक कौशल में भी सुधार करता है। यह हमारे अंदर प्रेरणा, साहस, अनुशासन और एकाग्रता लाने का कार्य करता है। स्कूलों में खेल खेलना और इनमें भाग लेना विद्यार्थियों के कल्याण के लिए आवश्यक कर दिया गया है। खेल, कई प्रकार के नियमों द्वारा संचालित होने वाली एक प्रतियोगी गतिविधि है। इसके पश्चात डॉ. संदीप सरावगी ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीम के कप्तानों के बीच डॉ. संदीप सरावगी ने सिक्का उछाला। मुरादाबाद ने टॉस जीतकर जी.सी. ए.मुरादाबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रतियोगिता में दो शतक लगाने वाले अंश यादव यादव ने 24 गेंद में 5 चौके लगाते हुए 33,पार्थ पहलावत 32 गेंद एक चौके की सहायता से 33 रन व पर्व सिंह ने 17 गेंद 2 छक्के व 2 चौके लगाकर 31 रनो के सहयोग से टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 178 तक पहुंचाया।
कानपुर की ओर से प्रशांत ने 30 रन देकर 2,मनीष ने 33 रन देकर 3 विकेट व जमशेद ने 31 रन देकर एक विकेट लिया।
बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर की टीम के बल्लेबाज मुरादाबाद की गेंदबाजी का सामना नही कर सके।
मुरादाबाद की ओर से वासिक राजा ने 22 रन देकर 3 विकेट, मिर्जा इन्तजार ने 27 रन देकर 3 विकेट व पर्व सिंह ने 7 रन देकर 2 विकेट लिए।
डीसीए मुरादाबाद ने 85 रनो से सेमीफाइनल मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
वासिक राजा को मुख्य अतिथि दैनिक जागरण झांसी के सम्पादक श्री सुरेन्द्र सिंह व श्रीमती उषा सिंह ने नमो होम्स ट्रॉफी व नकद 1100 रुपए प्रदान किये।
आज का दूसरे सेमीफाइनल मैच जेडीसीए झाँसी व एमडीसीए मेरठ के बीच खेला गया।
अतिथिगण स्व मदन मोहन मिश्रा जी का समस्त परिवार सलिल मिश्रा,सचिन मिश्रा,श्रीमती नीलम मिश्रा,वेदांत मिश्रा,सात्विक मिश्रा,सक्षम मिश्रा ने दोनो टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनायें प्रेषित की।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ की टीम का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया।
जीत के लिए 200 रन का लक्ष्य के लिए जेडीसीए झाँसी के बल्लेबाजों ने प्रयास तो किया परन्तु मेरठ के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी व शानदार क्षेत्ररक्षण ने जेडीसीए झाँसी के बल्लेबाजों को कोई मौका नही दिया।
शेष बल्लेबाज मेरठ के गेंदबाजों का मुकाबला नही कर सके। जेडीसीए झाँसी की पूरी टीम 18.1 गेंद में 153 रन ही बना सकी। एमडीसीए मेरठ की टीम 46 रन से विजयी होकर प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंच गयी।
मैन ऑफ द मैच पुरस्कार जेडीसीए उपाध्यक्ष वेदांत मिश्रा व सात्विक मिश्रा ने मेरठ के कप्तान प्रशांत चौधरी को नमो होम्स ट्रॉफी व 1100 रुपए नकद का पुरस्कार प्रदान किया।IMG-20221122-WA0344.jpg
मैच के दौरान जेडीसीए अध्यक्ष अरविंद कपूर, सचिव अजय मिश्रा, उपाध्यक्ष निदेशक गोविंद शर्मा संजय साहनी, विवेक खत्री, जन सम्पर्क अधिकारी प्रशांत सिंह, संयुक्त सचिव निखिल मिश्रा,सह सचिव रविशंकर चौबे, सौरभ तिवारी, सदाशिव टंडन नरेन्द्र श्रीवास्तव संजय यादव विनोद गर्ग नवीन मल्होत्रा अनुराग पंजवानी अलीम वेग यदु सिंह हरजीत सिंह हरीश कुमार सरफराज धीरज त्रिपाठी, मो रहूफ,अखिलेश मिश्रा नितिन मिश्रा, प्रतीक मज़ूमदार, सुनील मिश्रा, रीतेश शर्मा अमित थापक मुकेश मेहरा आदि मौजूद रहे। मैच के दौरान संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय जिलाध्यक्ष ग्रामीण विनोद वर्मा सुशांत गेंडा राकेश अहिरवार,बसंत गुप्ता व अन्य सदस्य मौजूद रहे।IMG-20221122-WA0338.jpg