झांसी के हजारयाना में सुप्रसिद्ध गीतकार श्यामलाल राय आजाद इंदीवर की जयंती मनाई गई

in #jhansi2 years ago (edited)

झांसी शहर के हजरयाना स्थित राय भवन में क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ एवं युवा शक्ति के संयुक्त तत्वाधान में सुप्रसिद्ध फिल्मी गीतकार क्रांतिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्यामलाल राय आजाद इंदीवर की जयंती एवं समाजसेवी स्वर्गीय धनीराम राय की पुण्यतिथि पर इंदीवर के भतीजे अजीत राय के संयोजन में विचार गोष्ठी पुष्पांजलि एवं संगीत संध्या का आयोजन किया गया प्रारंभ में श्रीमती शिवकुमारी राय के मुख्य आतिथ्य में गीतकार इंदीवर एवं स्वर्गीय धनीराम राय के तैल चित्र पर तिलक एवं माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इंदीवर के गीत सुना कर याद किया कार्यक्रम में अजीत राय ने कहा कि 1945 में इंदीवर ने अपनी स्वरचित कविता से अंग्रेजों को ललकारा कर दे मकान खालीओ किराएदार जिससे अंग्रेजों ने नाराज होकर उन्हें जेल की सजा दी वर्ष 1946 में जेल से रिहा होने पर वह मुंबई चले गए जहां उन्होंने फिल्मों में सबसे पहला गीत फिल्म मल्हार में बड़े अरमान से रखा बलम तेरी कसम दुनिया में रखा प्यार का पहला कदम ने फिल्मी जगत में धूम मचा दी इसके बाद है प्रीत जहां की रीत सदा मैं गीत वहां के गाता हूं मे भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती मेरे देश की धरती गंगा मैया मैं जब तक पानी रहे तब तक संजना तेरी जिंदगानी रहे यह दिल ऐसा किसी ने तोड़ा फूल तुम्हें भेजा है खत में चंदन सा बदन चंचल चितवन होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो आदि गीतों को उन्होंने लिखा तथा फिल्मी जगत में अपनी ख्याति फैला दी कार्यक्रम में रामेश्वर राय उमा राय लक्ष्मी राय प़
पांची राय अंकित राय तान्या राय दिनेश राय कलावती शिबहरे लक्ष्मी शिवहरे गंगा पुरी गीत यशोदा विनायक चीकू अभिषेक राय आनंद राय शैलेंद्र राय गोतम राय शिवा राय कृतिका राय शोभा राय आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन संजीव शर्मा एवं आभार अजीत राय संयोजक इंदीवर के भतीजे ने व्यक्त कियाIMG-20220816-WA0054.jpg

Sort:  

Like my post