वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस पर नेत्र रोग शिविर का किया गया आयोजन

in #jhansi2 years ago

IMG-20221119-WA0297.jpgझांसी: श्री भोलेनाथ खाती बाबा साईं सेवा समिति के तत्वाधान में महान वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जन्म दिवस के उपलक्ष में ग्राम भोजला के पंचायत भवन में नेत्र रोग शिविर का आयोजन वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जी.एस.अर्गल एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उषा अर्गल जी के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में 300 मरीजों की आँखों की जाँच व 35 महिला रोगियों की जाँच की गई। 18 मोतियाबिंद के मरीजों के ऑपरेशन चिन्हित किये गए।IMG-20221119-WA0296.jpg
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ,झाँसी सदर विधायक रवि शर्मा की माता शांति शर्मा के साथ नीरजा लता गुप्ता मोहिता वर्मा नीलम सकरैया पंडित दिनेश जोशी ग्राम प्रधान भोजला मनोज कुमार, बृजमोहन त्रिपाठी, राकेश खुल्लर, निर्मला घोरपड़े, अनूप करोसिया, सोनू ठाकुर , सुमेर कोस्टा मयंक महरौली रामजी रामायणी विष्णु प्रजापति मनमोहन नामदेव कृपा शंकर महाराज अनिल ठेकेदार दीपक कुशवाहा ऋषभ कुशवाहा समीर खान, अखिलेश चतुर्वेदी, राहुल शर्मा, कविराज संजीव बुंदेला, सुधीर कुमार रंजन गार्ड, रोहित, ऋषभ, राकेश, पंकज, गोलू एवं समस्त समिति कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार समिति के अध्यक्ष अज्जू महरोलिया ने किया