रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दीपांजलि में रानी के वंशज योगेश राव वर्चुअल माध्यम से जुड़े

in #jhansi2 years ago

IMG-20221120-WA0322.jpg

झांसी :महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन स्थित महारानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा पर जीवनधारा फाउंडेशन एवं भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में दीपांजलि कार्यक्रम के आयोजन में रानी के वंशज योगेश राव ने वर्चुअल जुड़कर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया।
जीवनाधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी, उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी के द्वारा आयोजित दीपांजलि कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा रानी लक्ष्मी बाई अमर रहे एवं बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी की गूंज से रानी का स्मरण किया।
डॉ प्रदीप तिवारी ने महारानी लक्ष्मीबाई की जीवनगाथा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई की धरती पर जन्म लेना सौभाग्य की बात है।
इस अवसर पर नागपुर से रानी लक्ष्मीबाई जी के वंशज श्री अरुण राव जी एवं योगेश राव जी ने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से कार्यक्रम में सहभागिता करके उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे परदादा की दादी महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर इस तरह के भव्य आयोजनों से वह अभिभूत हैं ।
इस अवसर पर उप्र व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पटवारी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रदीप सरावगी स्टेशन निदेशक नीरज भटनागर स्टेशन प्रबन्धक एके सिंह रेल सुरक्षा बल के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक सी टी आई उमर खान प्रो एस आर गुप्ता कुलदीप सिंह दांगी डॉ मनमोहन मनु सोम तिवारी, आरएन अग्रवाल एस के सिंह दीप्ति राठौर उमेश प्रजापति आदि उपस्थित रहे।IMG-20221120-WA0321(1).jpg