26वी अंतरवाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

in #jhansi2 years ago

झाँसी। राजगढ़ स्थित 33वीं वाहिनी पीएसी में 26वीं अंतरवाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ हुआ, सेनानायक केपी यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ हुए पहले फुटबॉल मैच में सेनानायक द्वारा मैदान में फुटबॉल को किक मारकर उद्घाटन किया गया। 26वीं अंतर वाहिनी पीएसी पूर्वी जोन फुटबॉल प्रतियोगिता वर्ष का पहला मैच 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के मध्य खेला गया जिसमें पीएसी वाराणसी विजयी रही, द्वितीय मैच 37वीं वाहिनी पीएसी कानपुर व 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र के मध्य खेला गया जिसमें पीएसी सोनभद्र ने जीत हासिल की, तीसरा मैच 33वीं वाहिनी पीएसी झांँसी बनाम 04वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के मध्य खेला गया जिसमें 33वीं वाहिनी 02 गोल करके विजयी रही। 33वीं वाहिनी टीम की तरफ से अखिलेश परमार व योगेश कर्ण ने एक-एक गोल करके टीम को विजायी बनाया तथा दिन का चौथा और आखिरी मैच 39वीं बनाम 34वीं के बीच खेला जिसमे आरक्षी अमित द्वारा 02 गोल किए और 34वीं वाहिनी की टीम को मैच जिताया।शेष टीम के मैच कल प्रातः खेले जाएंगे। इस अवसर पर सहायक सेनानायक राहुल पाण्डेय, सैन्य सहायक कर्ण सिंह यादव, शिविरपाल विजय राज सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक अरविन्द कुमार राय व प्रतिभाग करने आए समस्त टीमों के टीम मैनेजर, कोच व समस्त खिलाडी तथा वाहिनी के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थिति रहे।IMG-20220827-WA0080.jpg

Sort:  

सर मेरी वोटिंग पावर बहुत कम है इसलिए मैं आपकी पोस्ट नहीं लाइक कर सकता हूं प्लीज मेरी पोस्ट लाइक करिए और फॉलो कर लीजिए सर आप लोगों की सहयोग की बहुत आवश्यकता है