कॉन्स्टेबल ने जान जोखिम में डालकर तलाई मे डुबते दो बच्चो को बचाया

in #jhalrapatan2 years ago (edited)

झालावाड जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि सोमवार को डाक बगला रोड पर स्थित पानी की तलाई मे नहाते वक्त गहरे पानी मे डुबते हुए दो बच्चो को झालरापाटन थाने पर
पदस्थिापित जुगराज कानि. 1579 ने जान जोखिम में डाल कर वर्दी मे ही तलाई मे कुदकर बच्चो को
सकुशल तलाई से बाहर निकालकर साहस का परिचय दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में बरसाती मौसम के चलते नदी नाले उफान पर
है तथा तालाब तलाईयो मे भी पानी लबालब भर चुका है, सोमवार को जुगराज
कानि. 1579 थाना झालरापाटन राजकार्य से झालावाड जाकर डाक बंगला रोड होते हुए वापस
| झालरापाटन थाने पर आ रहा था कि डाक बंगला के पास स्थित पानी की तलाई से बच्चो के चिल्लाने
की आवाज सुनकर तलाई के पास पहुंचा तथा देखा तो दो बालक उम्र करीब 10-11 साल तलाई मे
नहाते वक्त अधिक गहरे पानी मे चले गये तथा पानी मे डुबते हुए नजर आये, कानि. जुगराज ने साहस
का परिचय देते हुए बिना सोचे समझे अविलम्ब वर्दी मे ही तलाई मे छलांग लगा दी तथा जान जोखिम
डालते हुए पानी में डुबते हुए बच्चो को बमुश्किल तलाई से बाहर निकाला। जानकारी करने पर उक्त
IMG-20220712-WA0043.jpgदोनो बच्चे पीलखाना झालावाड के रहने वाले ज्ञात हुए जो अपने साथी बच्चो के साथ बरसाती मौसम के
चलते तलाई मे नहाने के लिए आये थे, जो नहाते समय गहरे पानी मे चले गये थे तथा तैरना नहीं जानने
से डुब रहे थे। कानि. जुगराज ने बिना अपनी जान की परवाह किये उक्त डुबते हुए दोनो बच्चो को
सकुशल तलाई से बाहर निकालकर पुलिस का आमजन के प्रति विश्वास कायम कर विभाग को
गौरवान्वित किया है। उक्त साहसिक कार्य के लिए
जवान को पुरस्कृत करवाया जावेगा।

Sort:  

Good job