जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने किया कारागृह का निरीक्षण

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। जिला एवं सेशन न्यायाधीश
व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने पैनल अधिवक्ता के साथ जिला कारागृह का आकस्मिक निरीक्षण किया।
कारागृह निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश लोकेश कुमार शर्मा ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर एवं पिछड़े वर्ग को मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान करता है। इसके तहत महिलाओं, बच्चे, अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों, दिव्यांगों, न्यायिक अभिरक्षा में निरुद्ध व्यक्तियो एवं जिनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपए से कम है उन्हें निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान जिन बंदियों के अधिवक्ता नहीं हैं उन बंदियों के निःशुल्क विधिक सहायता के तहत निःशुल्क अधिवक्ता के लिए फार्म भरवाए एवं बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। साथ ही कोरोना गाइड लाईन की पालना के निर्देश दिए। कारागृह के निरीक्षण के दौरान बैरकों में साफ-सफाई की स्थिति का अवलोकन किया एवं बंदियों के भोजन, पीने के पानी, कैंटीन, एस.टी.डी. फोन पर वार्ता कराने की सुविधाओं का भी जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान जैलर मोहनलाल मीणा, अधिवक्ता राजेन्द्र सिंह झाला वरिष्ट सहायक राहुल जैन, पी.ए मनोज सिंह गुर्जर एवं जेल में कार्यरत कर्मचारी उपस्थित रहे।

jh006.jpeg