व्यवसायिक सिलेंडर में 91.50 की कमी महंगाई मिली राहत

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। जिले मे महंगाई से त्रस्त लोगों को राहत देते हुए सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को एलपीजी सिलेंडर के दामों में 91.50 रुपए की कटौती की है इससे आर्थिक राहत मिली है। हालांकि व्यवसायिक गैस सिलेंडर के दामों में तो राहत दी है। लेकिन घरेलू गैस सिलेंडरों में दर में कोई परिवर्तन नहीं किया गया।
झालावाड़ में व्यवसायिक उपयोग में आने वाले सिलेंडर की कीमत आज कीमत 1975 रुपए है। जबकि पूर्व में इसकी कीमत ₹2066.50 निर्धारित थी। केवल जुलाई माह में व्यवसायिक सिलेंडर की दो बार कीमत में कमी की गई थी। एक जुलाई को 191.50 पैसे के की कटौती की गई। वही 6 जुलाई को भी 8 रुपए 50 पैसे की कमी की गई। अस्पताल सर्विस लेन के होटल व्यवसाय मोहनसिह ने बताया पिछले 3 माह से व्यवसायिक सिलेंडर के दामों में गिरावट आई है। हमें भी इससे राहत मिली है। वहीं इस मामले में झालावाड़ गैस एजेंसी के मैनेजर सलीम खान ने बताया कि आज कीमत में 91.50 की कमी की गई है। ऐसे में 1975 रुपए में सिलेंडर मिलेगा। यह दर आज 1 सितंबर से लागू है। इसके बाद नई रेट से सिलेंडर मिलेगा।lpg-gas-2.jpg