अब कॉलेज विद्यार्थियों को मिलेगा सस्ता भोजन

in #jhalawar2 years ago

झालावाड। ग्रामीण इलाकों से शहर में अध्ययनरत कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए सस्ती दर पर इंदिरा रसोई के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जून माह के अंतिम सप्ताह में यह रसोई शुरू हो जाएगी। इस योजना में प्रति विद्यार्थी ₹8 का शुल्क कूपन के माध्यम से लिया जाएगा। इससे ग्रामीण इलाकों को से शहर में आने वाले विद्यार्थियों को अब घर पर भोजन बनाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। वहीं नाम मात्र की राशि में कॉलेज परिसर के पास ही भरपेट भोजन मिलेगा।
छात्रों के लिए स्वायत शासन विभाग ने छात्रों को राहत देने के लिए शहर में राजकीय महाविद्यालय के नजदीक ही इंदिरा रसोई खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके तहत राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ के सामने भी इंदिरा रसोई शुरू की जा रही है। साथ ही झालावाड मेडिकल कॉलेज परिसर में भी मेडिकल विद्यार्थियों के लिए इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ होगा। राजकीय महाविद्यालय झालावाड़ में करीब 4000 विद्यार्थियों को इसका फायदा मिलेगा। अध्ययन के साथ मौके पर ही सस्ता खाना खा सकेंगे। राज्य सरकार ने इस तरह के आदेश जारी कर दिए हैं। वर्तमान में शहर झालावाड़ में अब तक अस्पताल बस स्टैंड एवं मोटर गैरेज क्षेत्र में ही इंदिरा रसोई चल रही है। अब इसका विस्तार करते हुए छात्रों को राहत देने के लिए कालेज के नजदीक एवं मेडिकल कॉलेज में भी रसोई खोली जा रही है। नगर परिषद के परियोजना अधिकारी अशोक शर्मा ने बताया कि इंदिरा रसोई योजना के तहत अब राजकीय महाविद्यालय के सामने मेडिकल कॉलेज में भी यह रसोई शुरू होगी। जून माह के अंतिम सप्ताह में भोजन उपलब्ध हो सकेगा।IMG_20220529_205112.jpg