राजीव गांधी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़। जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधीजी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र गुर्जर ने कहा कि राजीव सूचना एवं कम्प्यूटर क्रान्ति के जनक थे, उनकी दूरदर्शिता का ही परिणाम है कि आज भारत सूचना, टेक्नोलोजी के क्षेत्र में पूरी दुनिया में सिरमोर बना हुआ है। राजीव जी चाहते थे कि भारत आत्मनिर्भर की दिशा में आगे बड़े और एक कुशल न्यायिक प्रणाली कायम हो। कांग्रेस नेता सर्वेश्वरदत्त शर्मा ने कहा कि राजीव को कांग्रेस सेवादल के प्रति काफी लगाव था उन्होंने कहा था कि सेवादल कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी है।
गांधी दर्शन समिति के सहसंयोजक आमिर खान ने कहा कि राजीवजी ने देश की एकता व अखण्डता के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी।
महिला कांग्रेस की नेता शोभारानी ने कहा कि महिलाओं को लेकर राजीव गांधीजी ने कहा था कि किसी भी समाज के निर्माण में महिलओं की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण होती है। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। मेरा जानकारी प्रवक्ता मोहम्मद शफीक खान ने दी।1653133629815.jpg