तुम्हारा पुराना मित्र बोल रहा हूं...... और खाते से पैसे खाली

in #jhalawar2 years ago

झालावाड। पुराना मित्र बनकर बीमार मां के इलाज के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर रुपए हड़पने के मामले में जिला मुख्यालय की साइबर सेल की ओर से पीड़ित को 64,987 रिफण्ड कराए है जबकि शेष राशि को खाते में ही रोक दिया है।
अमर सिंह गुर्जर निवासी इकतासा, थाना असनावर ने 30 मई 22 को नेशनल साईबर हेल्पलाईन नम्बर-1930 पर ऑनलाइन एक रिपोर्ट देकर बताया कि मेरे स्वयं के मोबाइल नम्बर पर एक अज्ञात मोबाइल नम्बर से काॅल आया। जिसने अपने आपको मेरा पुराना मित्र बताते हुए कहा कि मेंरी मां बहुत बीमार है। एवं ईलाज के लिए मुझे रुपए की सख्त आवश्यकता है। मुझे ऑनलाइन रुपए ट्रांसफर कर दो। इस पर मेरे मैने विश्वास कर लिया। इसके थोड़ी देर बाद अज्ञात मोबाइल धारक ने मुझे लिंक भेजा और नोटिफिकेशन पर किल्क करने को कहा मैने विश्वास करके क्लिक कर दिया। इसके बाद मेरे बैंक खाता से 15 अलग-अलग अवैध ट्रांजेक्शन के मार्फत कुल 74,985 की राशि डेबिट हो गई। बैंक खाते से रुपए कटने के मैसेज प्राप्त होने पर मुझे मेरे साथ बैकिंग फ्राॅड का अहसास हुआ। इसके बाद मैने 1930 साईबर हेल्पलाईन नम्बर पर शिकायत दर्ज कराई।इस पर सायबर सेल में कार्यरत हेड कांस्टेबल कैलाश चन्द ने साईबर पुलिस पोर्टल पर ऑनलाइन प्राप्त शिकायत का अवलोकन कर निरंतर संपर्क कर 4 माह की अवधि के बाद सम्बन्धित वित्तिय एजेंसी से संदिग्ध खाता में उपलब्ध राशि 64,987 रुपए पीड़ित के बैंक खाता में रिफण्ड कराए शेष रुपए 9,998 यूटिलाईज होने पर वापस दिलाए जाने की कार्यवाई की गई है।IMG_20220807_111959.jpg