आज फिर अचानक मौसम ने खाया पलटा तेज हवा के साथ हुई बारिश

in #jhalawar2 years ago

झालावाड। शहर में बुधवार शाम को मौसम ने अचानक फिर से पलटा खाया तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। इसके बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया जबकि कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।
झालावाड़ में मंगलवार को शाम साढ़े चार बजे बाद मौसम ने अचानक पलटा खा लिया वही ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश शुरू हो गई बारिश का दौर लगभग 20 मिनट तक चला। ऐसे में लोगो को भी भीषण गर्मी से राहत मिली । सोमवार से ही मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा था। जिले भर में रात 8 बजे बाद अचानक अंधड़ के साथ बारिश हुई थी जिससे कही पैड और टिनशेड आदि उड़ गए थे। मंगलवार को भी रात 9 बजे हल्की बूंदा बूंद बारिश हुई और मौसम ठंडा हो गया था। आज भी आंधी के बाद बारिश शुरू हुई। इसके कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

भीषण गर्मी से लोगो को मिली राहत

जिले में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है ऐसे में आए दिन तापमान में उतार चढाव देखने को मिल रहा है। जिले में अधिकतम तापमान 45 डिग्री से पार दर्ज हुआ है। वही लोगो का लंबे समय से गर्मी से हाल बेहाल था दो तीन दिनों से मौसम में परिवर्तन के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

Sort:  

गर्मी से राहत मिलेगी