सलमान अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है

in #jhalawar2 years ago

झालावाड। झालावाड़ शहर में अब क्रिकेट को लेकर युवाओं में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। झालावाड़ शहर के क्रिकेट खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुके हैं। झालावाड़ के सलमान अंतरराष्ट्रीय अंडर-19 क्रिकेट में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। तथा बेहतरीन परफॉर्मेंस भी उनके द्वारा दी गई है। सलमान इन दिनों फिर से झालावाड़ के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर अपना पसीना बहाते देखे जा सकते हैं। क्योंकि अब उनका अगला लक्ष्य भारतीय एकादश तथा आईपीएल में सिलेक्ट होना है। इसके लिए प्रतिदिन मैदान पर लगातार खिलाड़ियों की पूरी टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

     झालावाड़ में प्रतिभाओं को तराश रहा है प्रवीण शर्मा क्रिकेट सेंटर-

झालावाड़ में क्रिकेट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले क्रिकेट कोच फारूक अहमद जोकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सलमान के पिता भी हैं। वह बताते हैं कि शहर में कई क्रिकेट क्लब रजिस्टर्ड हैं। लेकिन झालावाड़ शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड पर उनके द्वारा लगातार खिलाड़ियों को कोचिंग पिछले ढाई दशकों से अधिक समय से लगातार दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा तैयार किए गए खिलाड़ियों में पहले राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण शर्मा थे, जो अब इस दुनिया में नहीं है तथा प्रवीण शर्मा के नाम पर ही प्रवीण शर्मा क्रिकेट सेंटर की स्थापना की गई थी, इसमें अब फारूक अहमद कोच की भूमिका निभा रहे हैं। फारूक अहमद ने बताया कि प्रवीण शर्मा के बाद धर्मेश एवं संजय दो राष्ट्रीय खिलाड़ी झालावाड़ से निकले जो फिलहाल सरकारी सेवाएं दे रहे हैं। इसके अतिरिक्त रणजी खेलने वाले खिलाड़ियों की यदि बात करें तो शहर के ऑलराउंडर अफरोज, तेज बॉलर अरबाज खान सहित कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने झालावाड़ को बड़ी पहचान दी है।झालावाड़ से लगभग 50 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं जिनमें अंडर 14 से लेकर अंडर 15 तक के टूर्नामेंट शामिल है इसके अलावा रणजी ट्रॉफी, सेंट्रल वेस्ट जोन रेस्ट ऑफ इंडिया, अंडर-19 तथा वी जी ट्रॉफी में भी खेलने वाले खिलाड़ी शामिल हैं।IMG-20220807-WA0006.jpg