अब जिले के सभी 1510 आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोरी बालिकाओं को मिलेंगे निशुल्क सेनेटरी नैपकिन

in #jhalawar2 years ago

झालावाड। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिले के सभी 1510 आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नेपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। उड़ान शक्ति योजना के तहत स्कूल नही जाने वाली किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। इसकी सूचना जयपुर से मांगने पर कार्यवाई शुरू कर दी है। अभी तक जिले की 8 ब्लॉकों में केवल 40 केंद्रों पर ही यह सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए गए हैं।
योजना के तहत पूर्व में राजकीय विद्यालयों में उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। लेकिन जो किशोरी बालिकाएं स्कूल नहीं जा रही है जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है। उन्हें पास ही के आंगनबाड़ी केंद्र पर यह सुविधा मिल सके इसको देखते हुए जल्द ही नेपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे। अभी तक जिले के 8 ब्लॉक में विभाग की ओर से 5-5 आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह नैपकिन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। योजना से जुड़े सांख्यिकी अधिकारी नरेंद्र मीणा ने बताया कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराने के लिए निदेशालय से सूचना मांगी गई थी कार्रवाई शुरू की गई है। गौरतलब है कि महिलाओं में महावारी स्वच्छता स्वास्थ्य सुरक्षा आदि को ध्यान में रखते हुए सरकार ने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर योजना का शुभारंभ किया था।IMG-20220524-WA0045.jpg