मदरसा हमीदिया स्कूल इन्तिजामिया कमेटी द्वारा शिक्षक दिवस पर हुआ आयोजन

in #jhalawar2 years ago

शिक्षक दिवस पर सोमवार को मदरसा हमीदिया स्कूल इन्तिजामिया कमेटी द्वारा 1662364229470.jpgस्कूल परिसर में शिक्षक दिवस व सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर काजी हाफिज अब्दुल रहमान, अध्यक्ष कमेटी के सदर मोईन बेग विशिष्ट अतिथि नगर परिषद् पार्षद फारूख अहमद, वरिष्ठ नागरिक सर्वेश्वर दत्त, रईस कादरी, अब्दुल सलाम शटर, संचालन समिति के नफीस शेख और जमील भाई थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया गया तथा संचालन समिति के सदस्य अ0नफीस शेख ने स्कूल की गतिविधियों के साथ सभी का स्वागत किया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गीत, लबो पर आती है दुआ, साहिल द्वारा तथा सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, गीत मेराज बुशरा तथा अलीना ने पेश किया तथा दिए गये विषय तालीम की अहमियत आरिशउद्दीन ने मुल्क और कोम की तरक्की से मदरसों का योगदान, मेराज ने तथा शिक्षकों के सम्मान का महत्व ईल्मा, अल्फीया, जोया, व बुशरा ने पेश किया तथा शिक्षक दिवस पर उद्बोधन सकीना और शादाब ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने सम्मान समारोह में स्कू की शिक्षिका यास्मीन बानो, संचालन समिति के सदस्य अब्दुल नफसी शेख, जन प्रतिनिधि फारूख अहमद तथा झालावाड़ शहर के भामाशाह समाज सेवी शैलेन्द्र यादव का प्रतीक चिन्ह भंेट करके सम्मान किया गया।
अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि शहर काजी अब्दुल रहमान ने कहा कि शिक्षा से किसी को वंचित नहीं होना चाहिए, जीवन के विकास के लिये शिक्षा जरूरी है। वरिष्ठ नागरिक सर्वेश्वर दत्त ने शिक्षक दिवस का महत्व बताया तथा शिक्षक हमें मार्ग दिखाता है व अंधेरे से उजाले की ओर हमारे जीवन को ले जाता है। कार्यक्रम में पार्षद फारूख अहमद, रईस बेग, अब्दुल सलाम शटर, अब्दुल सलमा, बबलू, अख्तर अली सहिद पदाधिकारियों ने शिक्षक दिवस पर विचार व्यक्त किये तथा संचालन ओम पाठक ने किया तथा सभी का आभार स्कूल के सचिव जमील भाई ने दिया अन्त में राष्ट्रगान मेराज, अलीन बुशार ने गाया।1662364229460.jpg