ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समोराह में पूनम सेनगर, हरीश शर्मा एवं प्रीति गौतम को किया सम्मानित

in #jhalawar2 years ago

झालावाड़ 05 सितम्बर। पंचायत समिति सभागार झालरापाटन में ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया समारोेह की अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी ने की। मुख्यअतिथि पंचायत समिति प्रधान भावना झाला ने इस अवसर पर कहा कि हम सब गुरू की शिक्षा के कारण ही उच्च पदों तक पहुंच सके है। इसलिए गुरू सदैव आदरणीय है। विशिष्ठ अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष वर्षा चांदवाड़ ने बताया कि हम गुरू के चरणों में बैठकर ही ज्ञान की परिभाषा सीखते है। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रकाशचन्द सोनी ने स्वागत उद्बोधन देते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। शिक्षक दिवस पर आयोजित इस समारोह में पूनम सेनगर व्याख्याता रा.उ.मा.वि. झालावाड़, हरीश शर्मा अध्यापक रा.उ.प्रा.वि. परोलिया एवं प्रीति गौतम अध्यापिका गादिया मेहर प्रथम को उत्कृष्ट शैक्षिक कार्यो के लिए शॉल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र और 5100/-रूपये प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में साहित्य परिषद् के महामंत्री मोहनलाल वर्मा ने गुरू के मत्व पर काव्य पाठ किया। परिषद् के अध्यक्ष सुरेश निगम ने देश का सम्मान तू धरा की शान तू गीत के का माध्यम से गुरू के महत्व को रेखांकित किया। कवि शिवचरणसेन शिवा ने कलम के धनी सभी शिक्षकों को समर्पित कलम बावरी गीत प्रस्तुत किया। नरेन्द्र दुबे सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने संगीतमय गुरू वन्दना जो गुरू कृपा करें कोटिक पाप कटत पल छिन में प्रस्तुत कर गुरू की महिमा का बखान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व संदर्भ व्यक्ति रामकिशन नागर, रशीद अहमद, शिक्षक सीताराम गौड़, रामावतार, यादवेन्दु, जितेन्द्र दाधीच, उपमा सक्सेना, अमित मरमट, संगीता धाकड़, दिलीप शर्मा, रामरतन सिंह हाड़ा, बृजेश सेन, जुगलकिशोर नागर, सुशील राव, सुरेश प्रजापति, तुलसीराम शर्मा, तमीजुद्दीन, गणपत सिंह सोनगरा, रमा पाटीदार, गिरिराज पाटीदार, राजेश शर्मा, प्रहलाद कुमार, धनराज सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन 1662374224740.jpg बालचन्द आर्यवीर संदर्भ व्यक्ति ने किया।1662374224765.jpg